दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट की - social media

अभिनेत्री एवं लेखिका ट्विंकल खन्ना ने अपने फैंस के लिए एक मजेदार तस्वीर सोशल मीडिया में साझा की हैं. अपने मजाकिया कैप्शन के लिए जानी जाने वाली ट्विंकल ने एक बार फिर अपने पोस्ट में मजाकिया अंदाज के साथ हैशटैग बाबा ट्विंकल देव का भी उपयोग किया है.

अभिनेत्री एवं लेखिका ट्विंकल खन्ना
अभिनेत्री एवं लेखिका ट्विंकल खन्ना

By

Published : Jun 18, 2021, 7:20 AM IST

मुंबई :अभिनेत्री एवं लेखिका (Actress and Writter) ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) ने मजाकिया कैप्शन के साथ प्रशंसकों के लिए एक मजेदार तस्वीर साझा की. अभिनेत्री, जिन्होंने हाल ही में अपनी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) का जन्मदिन मनाया, ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Instagram Account) पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह सोफे पर आराम करती नजर आ रही हैं, लेकिन यह अपसाइड डाउन (उल्टी) है.

अपने मजाकिया कैप्शन के लिए जानी जाने वाली ट्विंकल ने लिखा कि कभी-कभी आपको इस राइट साइड को ऊपर की ओर देखने के लिए उल्टा होना पड़ता है. उन्होंने मजाकिया अंदाज में इसके साथ हैशटैग बाबा ट्विंकल देव का भी उपयोग किया.

ट्विंकल खन्ना ने मजाकिया कैप्शन के साथ तस्वीर पोस्ट की

पढ़ें :मेरे पति गा नहीं सकते : शिल्पा शेट्टी

ट्विंकल अक्सर अपने फैंस को अपने फैमिली टाइम की झलकियां देती रहती हैं. बेटी नितारा द्वारा चेहरा रंगने से लेकर पति एवं बॉलीवुड स्टार (Bollywood Star) अभिनेता अक्षय कुमार (Actor Akshay Kumar) के साथ छुट्टियों की तस्वीरों तक, अभिनेत्री प्रशंसकों को नियमित रूप से अपडेट रखती हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details