दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अक्षय से ट्विंकल को मिला ये महंगा गिफ्ट, आप भी कहेंगे-'वाह' - अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने पत्नी ट्विकंल को एक बेहद कीमती तोहफा दिया है. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, अक्षय ने पत्नी को प्याज से बने झुमके दिए हैं. प्याज के दाम इन दिनों आसमान पर हैं ऐसे में मजाकिया अंदाज में दिया गया खिलाड़ी कुमार का यह गिफ्ट बेहद कीमती कहा जा रहा है. जिसकी तारीफ उनकी पत्नी ने भी की है.

Twinkle gets this expensive gift from Akshay, you will also say- 'Waah'
Twinkle gets this expensive gift from Akshay, you will also say- 'Waah'

By

Published : Dec 13, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Dec 13, 2019, 5:59 PM IST

मुंबई: अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्मों के खिलाड़ी जरूर कहे जाते हैं, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी कुछ कम नहीं हैं. बॉलीवुड के इस कपल ने मिलकर कुछ ऐसा कारनामा किया है कि लोग हैरान हैं. दरअसल, ट्विंकल खन्ना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ये तस्वीर अक्षय कुमार द्वारा दिए गए एक खास तोहफे की है. तस्वीर में आपको प्याज से बनी ईयररिंग नजर आ रहे हैं. जैसा कि आप जानते हैं इन दिनों प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में खिलाड़ी कुमार ने ट्विंकल को प्याज से बने ईयररिंग गिफ्ट में दिए. जो की मिसेज फनीबोन्स को भी बेहद पसंद आए.

ट्विंकल ने इस तोहफे की तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'मेरे पार्टनर कपिल शर्मा के शो में परफॉर्म करके वापस आए और बोले 'वह ये चीज करीना कपूर को दिखा रहे थे, मुझे नहीं लगता वह इससे कुछ खास इंप्रेस हुई हैं, लेकिन मुझे पता था कि तुम्हें ये जरूर पसंद आएगा.

इसलिए मैं यह तुम्हारे लिए ले आया. कभी कभी छोटी-छोटी और भोली-भाली बातें आपके दिल को छू जाती हैं. #onionearrings #bestpresentaward'. ट्विंकल खन्ना का ये मजाकिया पोस्ट सभी को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई एक बार फिर से ट्विंकल के सेंस ऑफ ह्यूमर का दीवाना हुआ जा रहा है.

पढ़ें- Exclusive Interview: 'मुन्ना बदनाम' के लिए वरीना ने छोड़ दी थी बिरयानी

वैसे ये कहना गलत नहीं होगा कि प्याज के लगातार बढ़ते दामों को देखते हुए ये तोहफा वाकई अनमोल है.

बता दें कि इससे पहले भी प्याज के बढ़ते दामों पर ट्विंकल सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर चुकी हैं. उन्होंने प्याज हाथ में लिए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ ट्विंकल ने लंबा सा पोस्ट किया था.

ट्विंकल खन्ना ने भले ही फिल्मों को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के चलते आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं.

वह देश के हर मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय रखती हुई नजर भी आ जाती है. अक्षय कुमार खुद भी ट्विंकल के मजाकिया अंदाज के फैन हैं.

Last Updated : Dec 13, 2019, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details