मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.
आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि, 'स्वागत तो करो हमारा..स्वैग से...पेप्सी हर घूंट में स्वैग है.' सलमान की आवाज के साथ बैकग्राउंड में उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' का गाना 'हुड हुड दबंग' बजता सुनाई दे रहा है. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'दबंग का स्वैग, दबंग की पेप्सी'.
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'दबंग 3' के प्रीमियर से कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लेटग्राम...दबंग 3 का प्रीमियर.' 'दबंग 3' ने कल ही सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. जिसकी दर्शक खूब सराहना कर रहे हैं.
अभिनेता वरुण धवन की आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' का गाना 'मुकाबला' आज रिलीज हो चुका है. गाने के लिंक को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'गॉड की उसी बीट के साथ वापसी...मुझे इसका हिस्सा बनाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद...यह गाना हमारे उस्ताद के बिना संभव नहीं होगा.'
श्रद्धा कपूर ने क्रिसमस से संबंधित एक कार्टून का फोटो शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'इस क्रिसमस को मनाने में मेरे लिए एक उपहार से अच्छा द बॉडी शॉप इंडिया से जुड़ें. द बॉडी शॉप ने अपने ड्रीम बिग अभियान के लिए प्लान इंडिया के साथ भागीदारी की है. जिससे लड़कियों को शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से अपने सपनों को अनलॉक करने में मदद मिली है.'
अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' के सॉन्ग 'सौदा खरा खरा' का मेकिंग वीडियो शेयर किया है. जिसमें सब काम करने के साथ-साथ मस्ती करते भी दिख रहे हैं. वीडियो के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'जब इसमें भांगड़ा शामिल है, तो यह मज़ेदार होगा! मेकिंग आउट नाउ.'