मुंबई:बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने ऋतिक रोशन के साथ अपनी एक फोटो शेयर किया है. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'डांस वॉर इज नॉट ओवर # नच बलिए 9. इसे मिस नहीं करीए आज रात 8 बजे स्टार प्लस पर.'
अभिनेत्री काजोल नवरात्रि के एक रात पहले प्रथम रात्रि सेलीब्रेशन में गईं थीं. जहां उन्होंने गोल्टन-व्हाइट कलर की साड़ी पहनी थी. जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. इसी प्रोग्राम की एक तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, अबाउट लास्ट लनाइट...'