Tweet Today: '#मूवआउटमलिक' के लिए सोना ने कहा थैंक्स, ऋषि ने जन्मदिन पर प्रेमनाथ को किया याद - ऋषि कपूर प्रेमनाथ जन्मदिन
अनु मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया. ऋषि कपूर ने एक्टर प्रेमनाथ को उनके जन्मदिन पर याद किया.
मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई. चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...
म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक ने फेमस सिंगिंग रियलिटी टीवी शो 'इंडियन आइडल' के 11वें सीजन के जज की कुर्सी को छोड़ दिया है. कंपोजर ने ऐसा हाल ही में लगे 'सेक्सुअल हैरेसमेंट चार्जेस' का मामला तूल पकड़ने के बाद किया है.
सिंगर सोना मोहपात्रा ने मीटू के तहत अनु मलिक पर सेक्सुअल मिस्कंडक्ट करने का आरोप लगाया था. सोना के अलावा नेहा भसीन और श्वेता पंडित जैसे सिंगर्स ने भी मोहपात्रा की आवाज में अपनी आवाज मिलाते हुए मलिक के खिलाफ कथित तौर पर हैरेस्मेंट के आरोप लगाए.
अब मलिक के जज की कुर्सी से हट जाने के बाद सोना ने खुशी जाहिर करते हुए टवीट कर सभी का शुक्रिया अदा किया.
सोना ने लिखा, 'हमारे अभियान #MoveOutMalik का समर्थन करने वाले भारत की सभी महिलाओं और पुरुषों और मीडिया को धन्यवाद. राष्ट्रीय टीवी पर नजर आ रहे अनु मलिक जैसे एक अपराधी ने हमारे जीवन में बहुत से आघात, दर्द और तनाव को जन्म दिया. मैं काफी वक्त से बीमार हूं और आज रात मुझे अच्छी नींद आने की उम्मीद है.'