मुंबई : हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.
आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
बॉलीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीटर अकांउट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मेरे बेटे , बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे , जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे , वो मेरे बेटे होंगे " ~ हरिवंश राय बच्चन...एण्ड माई डिलिजेंट एफर्ट... की मैं उनका उत्तराधिकारी बन सकूँ!
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से एक डायलॉग प्रोमो शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे डायलॉग्स बोलना इतना भी आसान नहीं है, आजमाना चाहेंगे अपने आपको? तोहफा इंतजार कर रहा है.'
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. जिसमें वह रेड कलर के ड्रेस में नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैं यह बताने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि 'निकम्मा' 5 जून 2020 को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में सभी के साथ काम करने का एक अच्छा अनुभव रहा. मैं अब और इंतजार नहीं कर पा रही हूं, जब आप इसे थियेटर में देखेंगे.'
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने अभिनेता रितेश देशमुख को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'एक और रोमांच से भरा साल आपका इंतजार कर रहा है, मुझे आशा है कि आप अपने आने वाले दिनों का आनंद लेंगे! हैप्पी बर्थडे रितेश.'
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस ने पोर्श कार के साथ अपनी एक बहुत ही खूबसूरत फोटो शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक विशेष सहयोग के लिए एक विशेष उल्लेख की आवश्यकता होती है. शांतनु और निखिल द्वारा प्रेरित पोर्श केयेन कॉपी प्रेरित संग्रह के लिए रैंप पर चलने के लिए बेहद खुशी है. बता दें कि पोर्श हमेशा से एक ड्रीम कार रही है.'