मुंबई: रोजाना की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने अपनी फिल्मों और अपने व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी कई जानकारियां सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा कीं. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया आज क्या टवीट...
एक्टर ऋषि कपूर ने सिंगल लता मंगेशकर जी के साथ एक पुरानी तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की. तस्वीर में ऋषि महज चार पांच महीन के नजर आ रहे हैं.
फोटो शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, 'नमस्ते लता जी। आपके आशीर्वाद से देखिए मुझे अपनी दो या तीन महीने वाली अपनी पिक्चर मिल गई। सदा आपका आशीर्वाद रहा है मुझ पर। बहुत बहुत धानियवाद। क्या मैं दुनिया को बता सकता हूँ ये तस्वीर ट्विटर पे डाल के?ये एक बेशक़ीमती पिक्चर है मेरे लिए!'
Tweet Today: ऋषि कपूर ने लता जी के साथ शेयर की थ्रोबैक तस्वीर, अजय ने मैदान का टीजर पोस्ट किया आउट - सेलेब्स टुडे टवीट
आज अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर हैंडल पर जहां अजय देवगन ने अपनी आगामी फिल्म का टीजर पोस्टर साझा किया तो वहीं एक्टर ऋषि कपूर ने एक और थ्रोबैक फोटो शेयर की.
rishi kapoor shares a picture with lata ji
एक्टर अक्षय कुमार ने धर्मा प्रोडक्शन की आगामी फिल्म 'भूत : द हॉन्टेड शिप' से जुड़ा एक वीडियो शेयर करते हुए करण जौहर और अपूर्व मेहता को शुभकामनाएं दीं.
Last Updated : Feb 28, 2020, 8:30 AM IST