दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : सोनाक्षी पर दिखा वेडिंग सीजन का खुमार, रणवीर ने शेयर किया '83' का नया पोस्टर - anil kapoor

अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस और अभिनेता शाहरुख खान ने मंच शेयर किया था. अभिनेता ने एक क्लिप शेयर कर उस पल को याद किया. सोनाक्षी ने शेयर की अपनी खूबसूरत तस्वीरें. रणवीर सिंह ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से एक और लुक पोस्टर शेयर किया है.

Tweet Today, Tweet Today news, Tweet Today updates, sonakshi sinha, ranveer singh, anil kapoor, shah rukh khan
Tweet Today : सोनाक्षी पर दिखा वेडिंग सीजन का खुमार, रणवीर ने शेयर किया '83' का नया पोस्टर

By

Published : Jan 19, 2020, 11:48 PM IST

मुंबई:हर रोज की तरह आज भी सेलेब्स ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

आइए नजर डालते हैं बॉलीवुड के कुछ खास ट्वीट्स पर..

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने एक ग्रुप फोटो शेयर की है. अभिनेत्री ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हमारी दुनिया कौन चलाता है.....गर्ल्स...लेकिन हम भी इनक्लूजन में विश्वास करते हैं ... इसलिए लड़का भी...टीम पीसी इंडिया.'

अमेजन प्राइम वीडियो के मेगा इवेंट में अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस ने अभिनेता शाहरुख खान ने एक साथ मंच शेयर किया था. साथ में जोया अख्तर भी थीं. उन्होंने इस इवेंट के एक वीडियो क्लिप को शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आपकी हंसी और कैंडिड कन्वर्सेशन याद आती है.'

'दबंग' अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने ट्वीटर हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें वह बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'वेडिंग सीजन इज अपॉन अस.'

अभिनेता रणवीर सिंह ने अपनी आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' से एक और लुक पोस्टर शेयर किया है. यह लुक पोस्टर साहिल खट्टर का है. जिसमें वह बतौर सैयद किरमानी नजर आ रहे हैं. पोस्टर के साथ अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'द गोल्डन ग्लोव.....किरी भाई दा जवाब नहीं. पेश है साहिल खट्टर के रूप में एक और सैयद किरमानी.'

अभिनेता अनिल कपूर ने एक पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत सारी यादें!! आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए शुक्रिया. लेकिन इस साल हम स्लम डॉग मिलेनियर का 11 साल मना रहे हैं ना कि 12.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details