दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: रंगोली ने अमिताभ के लिए लिखा कुछ खास, भूमि ने 'बाला' की सफलता का मनाया जश्न - rangoli

माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो क्लिप साझा कर सरोज खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. तो वहीं रंगोली ने अमिताभ बच्चन की तारीफ में कुछ शब्द लिखे. अनिल कपूर ने गोवा में चल रहे फिल्म फेस्टिवल का दर्शन कराया.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 22, 2019, 11:50 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.

चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर...

माधुरी दीक्षित ने एक वीडियो क्लिप साझा कर सरोज खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. क्लिप के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मेरे पसंदीदा लोगों में से एक सरोज खान जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमारी यात्रा एक साथ अद्भुत रही है और मुझे हमेशा आपके द्वारा बनाए गए विरासत पर गर्व होगा. आप मेरी गुरु हैं और हमेशा मेरे दिल में आपके लिए एक विशेष स्थान रहेगा. अनमोल यादें'

अमिताभ बच्चन ने कुछ फोटो शेयर की है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सबसे प्यारे क्लासमेट बाज, सुखपाल सिंह बाजवा, शेरवुड कॉलेज नैनीताल से, 1958 की कक्षा .. उनके बेटे अंगद ने स्कीट शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया .. वर्ल्ड चैंपियंस और टोक्यो 2020 ओलंपियाड के लिए योग्य... आप पर गर्व है बाज और भारत के लिए ऐसा गौरव.'

अनिल कपूर पहुंचे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में और अनीस बज़्मी के साथ उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. साथ में उन्होंने लिखा, बात करते हैं सिनेमा की! गोवा में # iffi2019 के लिए @BazmeeAnees के साथ! @IFFIGoa

अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन रंगोली ने बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की तारीफ में कुछ शब्द लिखे. उन्होंने लिखा, इस बड़े उद्योग में छोटे शहर की लड़कियों के प्रयासों को स्वीकार करने के लिए @SrBachchan की बहुत दयालु और कृपा.

'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने बाला का एक क्लिप शेयर किया उसके साथ में लिखा, # बाला ने एक और मील का पत्थर पार किया और यह एक बड़ा है! तो आज रात टीम के साथ सफलता का जश्न मनाने का समय है. सोडा, पानी, निंबू के साथ क्या पियेंगे आज?

ABOUT THE AUTHOR

...view details