मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर..
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडर पर अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुगन्ध' के बिना 'पुष्प', 'तृप्ति' के बिना 'प्राप्ति' 'ध्येय' के बिना 'कर्म' एवं 'प्रसन्नता' के बिना 'जीवन' व्यर्थ है.'
अभिनेता अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आज मेरे ऑटो बायोग्राफिकल वन मैन प्ले....कुछ भी हो सकता है... के पहले शो में मैं परफॉर्म करने वाला हूं. मैं नर्वस और उत्साहित दोनों हूं. इसलिए मुझे ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजें. अच्छा तो करना पड़ेगा ना.'