दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : 'लव आज कल 2' से 'मेहरमा' सॉन्ग रिलीज, स्वरा-तापसी ने दिल्ली चुनाव में डाला अपना वोट - anupam kher

अमिताभ बच्चन ने अपनी एक फोटो शेयर कर अपने विचारों को साझा किया. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर और तापसी पन्नू ने दिल्ली चुनाव में अपना वोट डाला और सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो शेयर कर सबसे वोट डालने को कहा. कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' का एक नया गाना रिलीज हो गया है.

Tweet Today, Tweet Today news, Tweet Today updates, kartik aaryan, love aaj kal 2 new song, swara bhaskar, taapsee pannu, anupam kher, amitabh bachchan
Tweet Today : 'लव आज कल 2' से 'मेहरमा' सॉन्ग रिलीज, स्वरा-तापसी ने दिल्ली चुनाव में डाला अपना वोट

By

Published : Feb 8, 2020, 11:39 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 4:59 PM IST

मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर..

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर हैंडर पर अपनी एक तस्वीर साझा की. जिसमें वह हाथ जोड़े नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुगन्ध' के बिना 'पुष्प', 'तृप्ति' के बिना 'प्राप्ति' 'ध्येय' के बिना 'कर्म' एवं 'प्रसन्नता' के बिना 'जीवन' व्यर्थ है.'

अभिनेता अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'लगभग एक वर्ष के अंतराल के बाद आज मेरे ऑटो बायोग्राफिकल वन मैन प्ले....कुछ भी हो सकता है... के पहले शो में मैं परफॉर्म करने वाला हूं. मैं नर्वस और उत्साहित दोनों हूं. इसलिए मुझे ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं भेजें. अच्छा तो करना पड़ेगा ना.'

बेबाकी से अपनी राय रखनी वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने पोलिंग बूथ से अपना एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो को शेयर करते हुए स्वरा भास्कर ने कैप्शन में लिखा, 'मेरा वोट देने का काम पूरा हो गया है, क्या आपने वोट किया?' स्वरा के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

'सांड की आंख' अभिनेत्री तापसी पन्नू ने वोटिंग मोमेंट की तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रही हैं. तापसी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'पन्नू परिवार ने वोट कर दिया है. आपने किया? #वोट दिल्ली #हर वोट जरूरी.'

'पति, पत्नी और वो' अभिनेता कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म 'लव आज कल 2' का एक नया गाना रिलीज हो गया है. गाने से ही एक तस्वीर को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, 'ना खबर अपनी, ना पता तेरा, मेहरमा, लव आज कल.'

Last Updated : Feb 29, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details