मुंबई :हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.
आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर 'चेहरे' की शूटिंग के स्लोवाकिया शेड्यूल को पूरा कर लिया है. अभिनेता ने कुछ तस्वीरों के साथ ट्वीट में जानकारी दी कि फिल्म की पूरी टीम ने यहां -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म चेहरे का स्लोवाकिया शेड्यूल पूरा हो गया है. पूरी टीम को बधाई जिन्होंने -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. वहीं दूसरी तरफ मैं आराम से 9 कपड़ों की लेयर में पैक था.'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी फिल्म 'दबंग 3' से एक सॉन्ग 'हबीबी के नैन' का लिंक शेयर किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारे 'हबीबी के नैन' काबिले तारीफ.' बता दें 'दबंग 3' आज रिलीज हो चुकी है. सलमान के साथ फिल्म में सोमाक्षी सिन्हा और सई मांजरेकर भी अहम भूमिका में हैं.
बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी आगामी फिल्म 'छपाक' के सॉन्ग 'नोक झोंक' से संबंधित एक वीडियो शेयर किया है. जिसके साख कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक खिलते रिश्ते का निर्माण...मालती और अमोल ने अपने नोक झोक कैसे शुरू किया...'. दीपिका की यह फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.
अभिनेता रितेश देशमुख ने देश भर में चल रहे सीएए के विरोध पर ट्वीट कर लिखा, 'इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. ये प्रदर्शनकारी, जो हिंसा / पथराव में लिप्त हैं, शांतिपूर्ण प्रदर्शनों की उपलब्धियों को पूर्ववत कर रहे हैं और नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. यह न्याय के लिए लाया गया है, हिंसा के लिए नहीं.'
अभिनेता अनुपम खेर ने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि पिछले कुछ दिनों से देश की हालात देखकर मन विचलित हो रहा है. उन्होंने देशभर में चल रही हिंसा पर अपना दुख व्यक्त करते हुए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'भारत के सभी छात्रों से मेरी अपील - प्रोटेस्ट आपका अधिकार है. लेकिन भारत की रक्षा करना आपका कर्तव्य है.'