दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अक्षय-अनुपम ने कहा ऐतिहासिक पल, सिद्धार्थ की आगामी फिल्म का ऐलान - सिद्धार्थ मल्होत्रा

इसरो के लिए खुशी व्यक्त करते नजर आये अक्षय कुमार और अनुपम खेर तो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म का किया ऐलान.

tweet today celebrities tweets on 6 September

By

Published : Sep 6, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 5:30 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



⦁ 'चंद्रयान-2 का लैंडर 'विक्रम' आज देर रात चांद की सतह पर ऐतिहासिक 'सॉफ्ट लैंडिंग' के लिए तैयार है. यह क्षण इसरो के वैज्ञानिकों के साथ-साथ देशभर के लोगों के लिए 'दिल की धड़कनों को थमा' देने वाला होगा. वहीं बॉलीवुड सेलेब्स भी काफी उत्साहित हैं. दरअसल, इसरो के लिए खुशी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार और अनुपम खेर ने इस संबंध में अपनी भावनाएं व्यक्त की.



1- अक्षय कुमार अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखते है- 'हमारे देश के लिए यह एक सम्मान होगा, जो इतिहास के पन्नों में लिखा जाएगा.'



2- अनुपम खेर ने 'चंद्रयान-2' की एक तस्वीर शेयर कर लिखा- 'आला रे आला....#चंद्रयान-2 आला. विशिंग यू #हैप्पीलैंड दोस्त. #IndiaCreatingHistory



⦁ सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आगामी फिल्म 'मरजावां' का नया पोस्टर शेयर किया है. अभिनेता ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'मरेंगे भी, मारेंगे भी. ये जंग अब शुरू होगी थोड़ी जल्दी! मिलते है 8th नवंबर को. #Marjaavaan'



⦁ सलमान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह साइकिल चलाकर दबंग 3 की शूटिंग लोकेशन पर जा रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ''बारिश में मुंबई सिटी. दबंग 3 के शूट के लिए लोकेशन की ओर.''



⦁ जिम्बाब्वे के पूर्व राष्ट्रपति रॉबर्ट मुगाबे का निधन हो गया है. वह 95 साल के थे. देश के मौजूदा राष्ट्रपति एमर्सन म्नान्गवा ने इसकी घोषणा की. इस पर ऋषि कपूर ने दुख व्यक्त करते हुए लिखा.

Last Updated : Sep 29, 2019, 5:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details