मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
⦁ आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनके बिखरे हुए बाल जरूर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए ताहिरा ने बताया कि उनके पति आयुष्मान ने उनकी तुलना एक बॉलीवुड एक्टर से की है.
ताहिरा ने फोटो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'ये मैं ही हूं... सुबह अपने बालों में बिना किसी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए मैं ही नजर आ रही हूं और आयुष्मान खुराना ने मुझे हरीश बुलाया. लंबे समय तक मैं नहीं ढूंढ पाई थी के ये कौन हैं? लेकिन मुझे मिले तो मुझे काफी क्यूट लगे.'
⦁ जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का फ़र्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. करण जौहर ने फ़िल्म के 3 पोस्टर्स जारी किये हैं, जिनमें एयरफोर्स अफ़सर गुंजन सक्सेना बनी जाह्नवी कपूर को अलग-अलग अंदाज़ में दिखाया गया है.
1- पहले पोस्टर पर जाह्नवी को काग़ज़ का हवाई जहाज बनाकर उड़ाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ करण ने लिखा-''उसे बताया गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वो अपनी ज़मीन को मजबूती से पकड़े रही और उड़ना चाहती थी.''
2-दूसरे पोस्टर पर जाह्नवी फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रही हैं. साथ में खड़े पायलट तालियां बजा रहे हैं. करण ने इसके साथ लिखा- ''अदम्य साहस और बहादुरी के साथ, मर्दों की दुनिया में उसने अपनी जगह बनायी.'