दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: आयुष्मान-ताहिरा की क्यूट सी मस्ती, जाह्नवी की आगामी फिल्म का एलान - ताहिरा कश्यप

जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का फ़र्स्ट लुक तो सचिन तेंदुलकर ने एक्टर अभिषेक बच्चन और वरुण धवन के साथ शेयर किया वीडियो.

tweet today celebrities tweets on 29 august

By

Published : Aug 29, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 7:27 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...



⦁ आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा, लेकिन उनके बिखरे हुए बाल जरूर नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के जरिए ताहिरा ने बताया कि उनके पति आयुष्मान ने उनकी तुलना एक बॉलीवुड एक्टर से की है.

ताहिरा ने फोटो शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'ये मैं ही हूं... सुबह अपने बालों में बिना किसी हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल किए मैं ही नजर आ रही हूं और आयुष्मान खुराना ने मुझे हरीश बुलाया. लंबे समय तक मैं नहीं ढूंढ पाई थी के ये कौन हैं? लेकिन मुझे मिले तो मुझे काफी क्यूट लगे.'



⦁ जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल का फ़र्स्ट लुक रिवील कर दिया गया है. करण जौहर ने फ़िल्म के 3 पोस्टर्स जारी किये हैं, जिनमें एयरफोर्स अफ़सर गुंजन सक्सेना बनी जाह्नवी कपूर को अलग-अलग अंदाज़ में दिखाया गया है.

1- पहले पोस्टर पर जाह्नवी को काग़ज़ का हवाई जहाज बनाकर उड़ाते हुए दिखाया गया है. इसके साथ करण ने लिखा-''उसे बताया गया था कि लड़कियां पायलट नहीं बनतीं, लेकिन वो अपनी ज़मीन को मजबूती से पकड़े रही और उड़ना चाहती थी.''



2-दूसरे पोस्टर पर जाह्नवी फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म पहने हुए दिख रही हैं. साथ में खड़े पायलट तालियां बजा रहे हैं. करण ने इसके साथ लिखा- ''अदम्य साहस और बहादुरी के साथ, मर्दों की दुनिया में उसने अपनी जगह बनायी.'



3-तीसरे पोस्टर में पोस्टर पर पंकज और जाह्वनी को गले मिलते दिखाया गया है. इसके साथ लिखा- ''उसकी ताक़त का आधार- उसके पिता. उन्होंने इसे उड़ने के लिए पंख दिये.''



⦁ सचिन तेंदुलकर ने एक्टर अभिषेक बच्चन और वरुण धवन के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें ये लोग क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां सचिन तेंदुलकर बैटिंग करते दिख रहे हैं तो वहीं अभिषेक बच्चन बॉलिंग और वरुण धवन फील्डिंग करते नजर आ रहे हैं.

वीडियो को पोस्ट करते हुए सचिन तेंदुलकर ने लिखा, 'काम को खेल के साथ मिलाना काफी बेहतर होता है. एक शूटिंग के दौरान क्रू के साथ क्रिकेट खेलना काफी मजेदार रहा. खासकर वरुण धवन और अभिषेक बच्चन का कुछ समय के लिए हमारे साथ जुड़ना बहुत ही सुखद रहा.'



⦁ बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर ने कश्मीर में बने हालात पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'कश्मीर कर्फ्यू डे 25: डॉक्टर उमर सलीम कहां हैं. आप किसी से नागरिकों की मदद करने के लिए अनुरोध करने का अधिकार कैसे छीन सकते हैं. पहले नोट बंदी, जीएसटी और अब कश्मीर. मोदी सरकार कोई भी कदम उठाने से पहले एक भी बार सोचती क्यों नहीं है...'



⦁ पंकज त्रिपाठी ने भी करण जौहर के ट्वीट फिल्म गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल के फ़र्स्ट लुक को रीट्वीट कर शेयर करते हुए लिखा- 'कुछ कहानियाँ ख़ास होती हैं.'

Last Updated : Sep 28, 2019, 7:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details