मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
सोमवार को साल 2005 में आई सुपरहिट फिल्म 'नो एंट्री' को रिलीज हुए 14 साल हो गए हैं. वहीं इस मौके पर अनिल कपूर और बोनी कपूर ने ट्वीट कर अपनी फिलिंगस बयां की.
⦁ अनिल कपूर ने लिखा, "पॉजिटिव होना मेरे खून में है. नो एंट्री को 14 साल हो गए हैं."
⦁ बोनी कपूर ने लिखा, "साल 2005 की सबसे बड़ी हिट, नो एंट्री आज अपनी 14वीं एनिवर्सरी मना रही है. जल्द ही हम ज्यादा चुलबुली, ज्यादा नटखट और ज्यादा मनोरंजन वाली नो एंट्री 2 देखेंगे. शुक्रिया अनीस बज्मी और प्रोजेक्ट से जुड़े सभी लोग."
अक्षय कुमार ने मंगलवार को लंदन की सड़कों से एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह अपनी मां के साथ नजर आ रहे है. वहीं अभिनेता ने अपने फैंस से अपने माता-पिता के साथ समय बिताने का आग्रह किया.
⦁ अक्षय ने वीडियो में कैप्शन देते हुए लिखा कि लंदन में मां के साथ कुछ बेहतरीन पल. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप जीवन के साथ कितने व्यस्त हैं. आप यह मत भूलो कि आपके माता-पिता भी बूढ़े हो रहे हैं... इसलिए जब भी हो सके आप इनके साथ समय बिताएं."
आयुष्मान खुराना ने अपनी आगामी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का नया गाना 'धाग्ला लगाली' अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है.
⦁ ये गाना शेयर करते हुए आयुष्मान ने लिखा है- 'आला रे आला! तैयार हो जाइए फेस्टिव सीजन में ये गाना सुनने के लिए. धाग्ला लगाली रिलीज हो गया.'
मल्टीस्टारर फिल्म 'मुंबई सागा' की शूटिंग आज यानि मंगलवार को शुरू हो गई है. वहीं संजय ने मंगलवार को ट्वीट कर फिल्म को महत्वाकांक्षी और एडवेंचर्स बताया है.
⦁ संजय गुप्ता ने ट्वीट कर लिखा है- 'सुबह के 5.30 बजे हैं और मैं चाय पी रहा हूं. दो घंटे से भी कम समय में मैं अपना पहला शॉट ले रहा होंगा. मैं उत्साहित, बेचैन और घबराया हुआ हूं. वास्तव में मैं यह सब महसूस कर रहा हूं क्योंकि मैं इस बेहद महत्वाकांक्षी और साहसिक सफर मुंबई सागा की शूटिंग शुरू कर रहा हूं.'
⦁ इसके बाद एक और ट्वीट में संजय गुप्ता ने लिखा- 'पहले दिन जीत हासिल की. ग्रेट क्रू, ग्रेट कास्ट और ग्रेट एनर्जी सेट पर थी। यह वाकई स्पेशल है.'
शेखर कपूर ने सोशल मीडिया पर बेहद ही दुखद खबर शेयर की है. दरअसल, 1989 में दूरदर्शन के चर्चित धारावाहिक 'उड़ान' की असली हीरो रहीं कंचन चौधरी का सोमवार को निधन हो गया. इस शो में कल्याणी सिंह का किरदार कविता चौधरी निभा रही थीं.
⦁ शेखर कपूर ने 'उड़ान' की असली हीरो रहीं कंचन चौधरी की तस्वीर शेयर कर लिखा कि धारावाहिक 'उड़ान' की असली हीरो रहीं कंचन चौधरी ने सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. यह बेहद ही दुखद समाचार है.