Tweet Today: बिग-बी ने शेयर की फैन की खास वीडियो, आलिया कल देने वाली हैं सरप्राइज - sonakshi sinha
सोनाक्षी ने 'मिशन मंगल' के 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने पर खुशी जाहिर की तो अमिताभ ने अपने फैन की एक वीडियो को शेयर कर शुक्रिया कहा.
मुंबई: बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट..
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिंहा बीते दिनों ही रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में एक अहम किरदार निभाती नज़र आई. फिल्म को जहां दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली वहीं टिकट खिड़की पर भी फिल्म ने खासी कमाई की. इसी कड़ी में 'मिशन मंगल' 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है. इसी जानकारी सोनाक्षी ने अपने टवीटर हैंडल के जरिए दी.
उन्होंने लिखा, 'मिशन मंगल 100 करोड़ के क्लब में और चंद्रयान 2 लूनर ऑर्बिट में प्रवेश कर चुके हैं. दुनिया से बोलो कॉपी देट'