मुंबई : बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.
नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
⦁ अनिल कपूर ने एक ट्विटर यूजर द्वारा शेयर किए गए उनकी तस्वीर को रीट्वीट किया. दरअसल, एक यूजर ने अनिल कपूर की एक मोनोक्रोनिक तस्वीर शेयर की. जिसे रीट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा- 'साल 1977 से 1983 तक मैंने इंडस्ट्री में काफी स्ट्रगल किया. मुझे सिर्फ एक ऐसी फिल्म की तलाश थी जो मेरे करियर को आगे बढ़ाए. मुझे वो सात दिन से निखरने का मौका मिला. एक ऐसा रोल जिसने मेरी लाइफ बदल दी. इस फिल्म के बाद लगा कि मेरा सपना साकार हो गया है. मैं अब तक जो काम कर पाया हूं, उसके लिए मैं खुदा का बहुत शुक्रगुजार हूं.'
⦁ वरुण धवन और रिया चक्रबर्ती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म छिछोरे की स्पेशल स्क्रीनिंग के बारे में बताया है.
1- वरुण धवन ने ट्वीट करते हुए लिखा, बीती रात फिल्म छिछोरे देखी. क्या फिल्म है नितेश तिवारी, बहुत अच्छी फिल्म, एक खूबसूरत संदेश के साथ. आपको पूरे ग्रुप के साथ घर आना होगा. इस फिल्म के तीन लोग मेरे बहुत करीबी हैं. कृपया फिल्म देखने जरूर जाएं.
2- एक्ट्रेस रिया चक्रबर्ती ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, फिल्म छिछोरे देखी. बहुत ही शानदार, ईमानदार फिल्म, फिल्म की स्टार कास्ट ने बहुत बढ़िया काम किया.
⦁ इतिहासकार और पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित रोमिला थापर से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीवी जमा करने को कहा है ताकि यह विचार किया जा सके कि जेएनयू में उनकी सेवाएं एमेरिटा प्रोफेसर के रूप में जारी की जाएं या नहीं. इस मामले पर जवाहरलाल नेहरू शिक्षक संघ (जेएनयूटीए) ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन का रोमिला थापर से सीवी मांगने का फैसला राजनीतिक रूप से प्रेरित है. इस मामले ने तूल पकड़ लिया है. अब इस पर लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट किया है.
1- जावेद अख्तर ने लिखा, 'नाराज होने की जरूरत नहीं है. बेशक वे जानते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर की सम्मानित इतिहासकार हैं, जिनका सीवी दिल्ली की टेलीफोन डायरेक्टरी से थोड़ा-सा ही छोटा होगा. वे सिर्फ इस बात को पुख्ता करना चाहते हैं कि उनकी बीए की डिग्री है या नहीं क्योंकि यह आजकल अक्सर खो जाती है.' जावेद अख्तर ने यह ट्वीट शशि थरूर और और एक अन्य शख्स के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है.
⦁ गणेश चतुर्थी के मौके पर सभी एक-दूसरे को सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. ऐसे में भला बीटाउन के सितारे कैसे पीछे रह सकते थे. उन्होंने भी अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट के जरिए फैन्स को इस पर्व की शुभकामनाएं दीं.
1- अक्षय कुमार ने फैन्स को विश करते हुए कामना की कि भगवान गणेश सभी के जीवन में आ रही बाधाओं को दूर करें। इसके साथ उन्होंने पर्व की शुभकामनाएं दीं.
2-अनिल कपूर ने मंत्र लिखकर सभी को गणेश चतुर्थी की सुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ, निर्विघ्नं कुरु मे देव, सर्वकार्येषु सर्वदा. मैं कामना करता हूं कि भगवान गणेश आप सभी को सेहत, खुशी और सफलता दे। हैपी गणेश चतुर्थी.'
3- बॉलीवुड के 'सिंघम' अजय देवगन ने भी इस पर्व पर फैन्स को बधाई दी और एक ग्राफिकल इमेज शेयर की।