दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: बिग बी ने की मुंबई मेट्रो की तारीफ, अनुपम की मम्मी ने पीएम को किया विश - Vikram Bhatt

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने जहां मुंबई मेट्रो की प्रशंसा की, वहीं अनुपम खेर की मां ने एक मनमोहक वीडियो संदेश के साथ पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी.

Tweet Today

By

Published : Sep 17, 2019, 11:56 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:33 AM IST

मुंबई: आज भी बी-टाउन सेलेब्स का ट्विटर अकाउंट अलग-अलग खबरों को फैंस तक पहुंचाने का जरिया बना. जहां कुछ ने अपनी आगामी परियोजनाओं की घोषणा की तो कुछ ने किसी के लिए भावुक संदेश साझा किए.

चलिए नजर डालते हैं सितारों के आज के टवीट्स पर...

तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा ने पोस्टर के साथ अपनी आगामी फिल्म के शीर्षक की घोषणा की. उनकी फिल्म का शीर्षक 'वर्ल्ड फेमस लवर' है. क्रांति माधव के निर्देशन में बनी इस फिल्म में राशि खन्ना, कैथरीन ट्रेसा, ऐश्वर्या राजेश और इजाबेल लेईट जैसे कलाकार भी हैं.

अपने जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र देओल ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए प्रशंसकों से अपने पोते करण देओल की पहली फिल्म 'पल पल दिल के पास' देखने का आग्रह किया. एक मिनट से भी कम के वीडियो क्लिप में धर्मेद्र ने कहा, "कल रात मैंने फिल्म 'पल पल दिल के पास' देखी, मुझसे रहा नहीं गया इसलिए सोचा आपको जानकारी दे दूं. यह फिल्म नहीं असल कहानी है. यह आजकल के समय की कहानी है."उन्होंने कहा, "फिल्म माता-पिता और बच्चों के आपस के प्यार को दिखाती है. पहाड़ों में जिंदगी कितनी खूबसूरत है और शहरों में क्या हो रहा है. यह भी इस फिल्म में दिखाया गया है."उन्होंने आगे कहा, "सनी ने इस फिल्म को बनाने में अपना दिल और जान लगा दी. मैं आप सभी से निवेदन करूंगा कि कम से कम एक बार थिएटर में फिल्म देखने जरूर जाएं. आपका दिल आपको इसे फिर से देखने के लिए थिएटर तक ले जाएगा, यह मैं आपसे वादा कर सकता हूं. लव यू, मेरा विश्वास करो.''
कूकी गुलाटी द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने के एक दिन बाद एक्टर अभिषेक बच्चन ने फिल्म के शीर्षक का खुलासा किया.अभिषेक ने ट्विटर पर फिल्म के पहले पोस्टर की तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'द बिग बुल', शूटिंग शुरू'.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई मेट्रो की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रदूषण का समाधान है.अमिताभ ने मंगलवार को ट्वीट किया, 'मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने कार के बदले मेट्रो से जाना चुना. वापस आकर उसने बताया कि मेट्रो तेज, सुविधाजनक और सबसे सही है.'बिग बी ने आगे लिखा, 'प्रदूषण का समाधान. अधिक पेड़ उगाओ, मैंने अपने बगीचे में लगाए हैं. क्या आपने लगाए हैं?'
फिल्म निर्माता विक्रम भट्ट ने अपनी आगामी फिल्म 'घोस्ट' के आधिकारिक पोस्टर का खुलासा किया.
अनुपम खेर ने अपनी मां का एक वीडियो साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी. मनमोहक वीडियो में मम्मी खेर हाथ जोड़कर पीएम को आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही हैं.
Last Updated : Oct 1, 2019, 12:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details