मुंबई: हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी साझा की. चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...
अभिनेत्री तापसी पन्नू जल्द ही भारतीय महिला क्रिकेट कप्तान मिताली राज की भूमिका में बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं. जी हां, मिताली की बायोपिक में तापसी ही मुख्य किरदार में हैं. आज अदाकारा ने फैंस के लिए फिल्म से अपना फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया.
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर बीते दिनों ही अपनी आगामी फिल्म 'दुर्गावती' के बारे में घोषणा की थी. आज अदाकारा ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा कर फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.