दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: भूमि और तापसी ने नायडू के साथ शेयर की तस्वीर, बिग-बी ने सप्तमी की दी शुभकामनाएं

माधुरी दीक्षित ने आरे फॉरेस्ट पर जताई चिंता. तो वहीं भूमि और तापसी ने वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू के साथ तस्वीर शेयर कर कहा शुक्रिया. , बिग-बी ने फैंस को दी सप्तमी की दी शुभकामनाएं.

Courtesy: Social Media

By

Published : Oct 5, 2019, 11:43 PM IST

मुंबई :बॉलीवुड सेलेब्स के सोशल मीडिया अकाउंट उनके फैंस तक पहुंचने का एक जरिए बन चुके हैं. खुद से जुड़ी कई जानकारियां साझा करनी हो या फिर अपनी किसी फिल्म की कोई अनाउंसमेंट करनी हो. हर बात के लिए सितारे अब टवीटर का सहारा लेते हैं और सिर्फ एक टवीट के जरिए अपनी बात फैंस तक पहुंचा देते हैं.

नज़र डालते हैं कि आज किस सितारे ने किया क्या टवीट....

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने मां दुर्गा की एक फोटो शेयर किया है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'शुभो महा सप्तमी...अभिवादन और हर तरफ खुशियां...बुराई पर जीत...और हमारे ऊपर दुर्गा मां का आशीर्वाद.'

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट वेंकैया नायडू के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत धन्यवाद सर. आप और आपके परिवार का हमारे लिटिल जेम 'सांड की आंख' का पहला दर्शक होना यह हमारे लिए सम्मान की बात है. आपके शब्दों के लिए धन्यवाद!'

'वॉर' अभिनेत ऋतिक रोशन ने सुशांत पुजारी का एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, 'ऑल द बेस्ट सुशांत! यह बहुत प्यारा वीडियो है. ऐसे ही आगे बढ़ते रहो.'

अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उनके परिवार के साथ एक फोटो पोस्ट की है. फोटो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी फिल्म 'सांड की आंख' देखने और हमें होस्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. हमारी फिल्म को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद. यह वास्तव में आपके और आपके परिवार के साथ एक यादगार शाम थी.'

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आरे फॉरेस्ट पर चिंता व्यक्त करते हुए लिखा, 'हमें अपनी दुनिया में इस प्लैनेट के प्रति सम्मान के साथ व्यवहार करना होगा. मुंबई में हमारे बच्चों के लिए कुछ पार्क हैं, हमारे वन्यजीवों के लिए कुछ जंगल हैं. आरे में पेड़ों को काटने के अलावा एक और तरीका होना चाहिए. हमें एक साथ काम करने और ग्रह को बचाने और के लिए एक साथ आने की आवश्यकता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details