दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: विजय के साथ दिखेंगी अनन्या, विक्की और आयुष्मान का दोस्ती वाला टवीट - भूत रिलीज

आज के टवीट टुडे में है आयुष्मान खुराना और विक्की कौशल ने कैसे टवीट कर अपनी दोस्ती निभाई और अनन्या पांडे को किस फिल्म में विजय के साथ काम करने का मौका मिला है.

celebs today tweets
celebs today tweets

By

Published : Feb 20, 2020, 11:40 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 12:39 AM IST

मुंबई: आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल की फिल्म भूत: द हॉन्टेड शिप कल यानी एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में जहां सेलेब्स फिल्मों के क्लैश होने पर नाराज नजर आते हैं. वहीं इसके दूसरी तरफ आयुष्मान और विक्की दोनों ही बेहद खुश हैं. इसका सबूत हैं उनके टवीट्स.

आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने साथ विक्की की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक ही दिन हम दोनों भी आ रहे हैं, ढेर सारा प्यार और सम्मान, लेकर आ रहे हैं विक्की और आयुष्मान, भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान.'

इसके जवाब में विक्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, प्यार तो प्यार होता है...

इसी के साथ विक्की ने भी अपनी और आयुष्मान की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'कल से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में #ShubhMangalZyadaSaavdhan #Bhoot

हुमा कुरैशी, नुसरत भरूचा और भूमि पेडनेकर जैसी शानदार अदाकाराओं ने भी फिल्म भूत की तारीफ करते हुए टवीट किया.

अभिनेत्री अनन्या पांडे जल्द ही साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ काम करती नजर आएंगी. फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है. लेकिन इसे निर्देशक पुरी जगन्नाथ निर्देशित करेंगे.

इस फिल्म को करण जौहर निर्मित कर रहे हैं. करण ने ट्वीट करते हुए लिखा, "पुरी जगन द्वारा निर्देशित अपने पैन-इंडिया वैंचर में देवरकोंडा के साथ खूबसूरत अनन्या पांडे का स्वागत कर रहा हूं. यह काफी रोमांचकर सफर होने वाला है."

अनन्या ने भी टवीट कर लिखा, पैन-इंडिया फिल्म के साथ जुड़कर वह काफी खुश और रोमांचित हैं और वह खुद को धन्य महसूस कर रही हूं.

फिल्म से जुड़ी किसी भी और जानकारी का अभी खुलासा नहीं किया गया है.

Last Updated : Mar 2, 2020, 12:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details