मुंबई: आयुष्मान खुराना की फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान और विक्की कौशल की फिल्म भूत: द हॉन्टेड शिप कल यानी एक ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. ऐसे में जहां सेलेब्स फिल्मों के क्लैश होने पर नाराज नजर आते हैं. वहीं इसके दूसरी तरफ आयुष्मान और विक्की दोनों ही बेहद खुश हैं. इसका सबूत हैं उनके टवीट्स.
आयुष्मान ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपने साथ विक्की की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'एक ही दिन हम दोनों भी आ रहे हैं, ढेर सारा प्यार और सम्मान, लेकर आ रहे हैं विक्की और आयुष्मान, भूत और शुभ मंगल ज्यादा सावधान.'
इसके जवाब में विक्की ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, प्यार तो प्यार होता है...
इसी के साथ विक्की ने भी अपनी और आयुष्मान की एक तस्वीर साझा कर लिखा, 'कल से आपके नजदीकी सिनेमा घरों में #ShubhMangalZyadaSaavdhan #Bhoot