दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : अर्जुन ने 'पानीपत' के सॉन्ग का मोशन पोस्टर किया शेयर, अनुपम ने बच्चों संग साझा की कुछ तस्वीरें - anil kapoor

बॉलीवुड सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने फैंस के लिए रोज कुछ न कुछ नया शेयर करते हैं, चाहे वह कोई नई खबर हो या उनका मूड. 'टवीट टुडे' में पेश है, आज के दिन की बी-टाउन की कुछ खास ट्वीट्स.

tweet today, amitabh bachchan, aamir khan, anupam kher, anil kapoor, arjun kapoor
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 1, 2019, 11:31 PM IST

मुंबई:आज के इस बिजी लाइफ में भी सेलेब्स फैंस तक अपने दिल की बात पहुंचाने में कामयाब हैं. और उसका एक बेहतरीन जरिया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल. जीं हां, बस एक टवीट भर से सितारों के दिल की बात और उनसे जुड़ी जानकारी उनके प्रशंसकों तक पहुंच जाती है.

चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर लिखा, 'सच्चाई बहुत साधारण है, मुश्किल तब होती है जब हम इसे समझाने का प्रयास करते हैं.'

अभिनेता आमिर खान ने बीएसएफ के एक जवान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, बीएसएफ हमारे राष्ट्र के लिए समर्पित सेवा के 55 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. मैं @BSF_India और उनके परिवारों के 'हैप्पी 55 वें बीएसएफ स्थापना दिवस' के सभी रैंकों की कामना करता हूं.

अभिनेता अनुपम खेर ने कुछ बच्चों के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. जिसके साथ उन्होंने लिखा, मुझे अपने मॉर्निंग वॉक के दोस्तों की याद आती है !! reets #StreetsOfMumbai.

अनिल कपूर ने एक वीडियो शेयर किया और उसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'देखो मुझे इंटरनेट पर क्या मिला. 1995 में, दुनिया भर में वेब पैदा होने के केवल दो साल बाद, @BillGates ने #DavidLetterman को 'इंटरनेट' समझाने की कोशिश की.

अभिनेता अर्जुन कपूर की आगामी फिल्म 'पानीपत' का एक गाना 'सपना है सच है' आउट होने वाला है. जिसका उन्होंने मोशन पोस्टर शेयर किया है. उसके साथ अभिनेता ने लिखा, एक ऐसी प्रेम कहानी जो ताकत बिखेरती है! कल 'पानीपत' से 'सपना है सच है' आउट.

ABOUT THE AUTHOR

...view details