मुंबईःआजकल इंटरनेट और सोशल मीडिया अपनी बात पहुंचाने का सबसे बड़ा जरिया होता है, इसीलिए बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने फैंस के लिए अपनी दिल की बात सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हैं. तो हम 'टवीट टुडे' के जरिए लेकर आए हैं, आपके लिए दिन भर के कुछ अलग टवीटस जिसमें छिपी है आपके फेवरेट स्टार्स के दिल की बात.
अनुपम खेर ने एक ऐसा वीडियो अपने ट्वीटर पर पोस्ट किया, जिसके बाद लोग बड़े कंफ्यूज हो गए, और बहुत क्रेजी से रिएक्शन सोशल मीडिया पर आने शुरू हो गए. वीडियो में अनुपम का फ्रंट और साइड प्रोफाइल दोनों एक ही बार में नजर आ रहा है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'भ्रम अब संभव नहीं है, क्योंकि वास्तविकता ही संभव नहीं है. ये एक फ्रंट शॉट है? प्रोफाइल है? या दोनों है? एक स्थिर तस्वीर में मेरी आंख कैसे हरकत कर रही हैं? मैं भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहा हूं.' अनुपम की इस पोस्ट पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म तानाजी का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. इसके लिंक को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '4 फरवरी 1670: सर्जिकल स्ट्राइक जिसने मुगल साम्राज्य को हिला दिया. साक्षी इतिहास का जो पहले कभी नहीं था. ऑफिशियल तानाजी ट्रेलर प्रस्तुत कर रहा है.'
बॉलीवुड के किंग खान ने स्टार प्लस पर आने वाले शो टीईडी टॉक इंडिया नई बात शो के एक क्लिप को शेयर कर उसके साथ में लिखा, स्वयं में निवेश करना जरूरी नहीं कि स्वार्थी हों? यह सुनिए #TEDTalksIndiaNayiBaat, यह शनि-रवि रात्रि 9:30 बजे केवल @StarPlus @hotstartweets @NatGeoIndia @StarWorldIndia @TEDTrks पर
बर्थडे गर्ल सुष्मिता सेन ने आज 44 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर उन्होंने एक्सरसाइज करते हुए एक क्लिप शेयर किया हुआ है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 44, ईश्वर का शुक्रिया, इस धन्य जीवन के लिए...आप सभी का धन्यवाद जो हमेशा मुझे प्रेरित करते हैं, मुझे बिना शर्त प्यार करने के लिए और अपने जीवन की आशा और सकारात्मकता से प्रभावित करने के लिए, अपने सबसे निचले स्तर पर भी...जन्मदिन की सभी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया, आई लव यू.'
दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने दिवंगत दारा सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट किया, 'हैप्पी बर्थडे दारा सिंह जी साहब. मुंबई में उन्हें 'स्काई हाय ली' संग लाइव कुश्ती करते देखने और उनके साथ कुछ फिल्मों में काम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. वह इस धरती पर सबसे विनम्र, दयालु और स्नेहपूर्ण इंसान थे. उनके बारे में एक उक्ति थी - 'अपने आपको दारा सिंह समझता है क्या?' इस हस्ती को समर्पित एक शानदार श्रद्धांजलि.'