मुंबई:आज के इस बिजी लाइफ में भी सेलेब्स फैंस तक अपने दिल की बात पहुंचाने में कामयाब हैं. और उसका एक बेहतरीन जरिया है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल. जीं हां, बस एक टवीट भर से सितारों के दिल की बात और उनसे जुड़ी जानकारी उनके प्रशंसकों तक पहुंच जाती है.
चलिए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर.
सिनेमा जगत में 50 साल पूरे कर चुके अभिनेता अमिताभ बच्चन ने उषा जाधव को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा, 'शुभकामनाएं...IFFI में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के लिए उषा जाधव, जो कि GOA में संपन्न हुआ. आप पर गर्व है...और 'भूतनाथ रिटर्न्स' में आपके साथ काम करने का सम्मान! आपके माता-पिता के लिए गर्व का क्षण...माता-पिता का आशीर्वाद हो.
अभिनेता अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'सूर्यवंशी' की शूटिंग समाप्त हो गई है. इस मौके पर अभिनेता ने ट्वीटर पर अपनी और रोहित शेट्टी की एक तस्वीर शेयर की. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'आखिरी दिन, आखिरी शूट, सूर्यवंशी का आखिरी स्टंट. रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बनक काफी शानदार अनुभव था. हम आपको सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं. हमें उम्मीद है कि यह फिल्म आपको पसंद आएगी.' फिल्म 27 मार्च 2020 को रिलीज होगी.'
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने तेलंगाना में हुए महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या पर अपने गुस्से को जताते हुए ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. अपने ट्वीटर हैंडल पर उन्होंने लिखा, 'आदमी के रूप में यह सबसे खरतनाक शैतान हैं. यह दर्द, यह टार्चर और निर्भया जैसी इन मासूम महिलाओं की मौत को रोकने के लिए हमें समाज में रह रहे ऐसे शैतानों का खात्मा करना चाहिए. ताकि किसी अन्य मासूम महिला और उसके परिवार को इस तरह के दुख का सामना ना करना पड़े. इसे रोकना ही होगा. 'बेटी बचाओ' सिर्फ एक अभियान बनकर नहीं रहना चाहिए. हमें ऐसे शैतानों को इस समय बताना होगा कि हम एक हैं. भगवान उसकी आत्मा को शांति दें.'
फिल्म निर्माता करण जौहर ने 'गुड न्यूज' का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक ही छत के नीचे और एक ही फिल्म में सभी प्रकार के हास्य...यह एक मजेदार सवारी है.' फिल्म में अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी अहम भूमिका में हैं. 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर 2019 को रिलीज होने वाली है.
बाला अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'लग गए, लग गई या लगने वाली है चिन्टु त्यागी जी की? खुद ही देख लो 6 दिसम्बर को.' इस फिल्म में भूमि के साथ अनन्या पाण्डे और कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं.