मुंबई: बॉलीवुड सितारे अपनी बात फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर का सहारा लेते हैं. हर रोज की तरह आज भी कई सेलेब्स ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाई.
चलिए नजर डालते हैं आज के ट्वीट्स पर..
बॉलीवुड के सुपस्टार अक्षय कुमार की आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक नया सॉन्ग 'चंडीगढ़ में' कल रिलीज होने वाला है. हैदराबाद के एक जिम में इस सॉन्ग के स्टेप्स की प्रैक्टिस करते हुए एक्टर ने अपनी एक वीडियो शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, जैसा कि आप देख सकते हैं मैं कल रिलीज होने वाले चंडीगढ़ में का इंतजार नहीं कर सकता. तब तक अपने चंडीगढ़ स्टेप का अभ्यास करते रहें.
करण जौहर ने 'गुड न्यूज' के सॉन्ग 'चंडीगढ़ में' का एक टीजर शेयर किया है. इस के साथ उन्होंने यह भी बताया कि यह सॉन्ग कल रिलीज होने वाला है. जो कि एक पार्टी सॉन्ग लग रहा है. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. जो कि 27 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. राज मेहता के निर्देशन में बन रही यह फिल्म अक्षय कुमार और करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.
'बाला' अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपनी आगामी फिल्म 'पति, पत्नी और वो' के एक नए सॉन्ग का टीजर शेयर किया है, जिसका पूरा गाना कल रिलीज होगा. इस सॉन्ग का टाइटल 'गुमशुम है ये इश्क में' है. टीजर को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा, 'गुमशुम है ये इश्क! कैसे मनाएंगे चिन्टु त्यागी अपने दिलबरा को? पति, पत्नी और वो का नया गाना कल रिलीज होगा.'
अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने 26/11 हमले को याद करते हुए एक ट्वीट किया और लिखा, भयावह और भयानक 26/11 के आतंकवादी हमलों के सभी शहीदों को विनम्र सलाम. हमारे विचार और प्रार्थनाएं हमेशा उन सभी सैनिकों और नागरिकों के परिवारों के साथ रहेंगी, जिन्होंने इस घटना में अपनी जान गंवाई...जय हिंद.
अर्जुन कपूर ने एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि 'हाउसफुल 4' की पूरी टीम 'पानीपत' के नए सॉन्ग 'मन में शिवा' को एक साथ गा रही है. वीडियो के साथ अभिनेता ने लिखा, इससे बड़ा और बेहतर कुछ नहीं हो सकता...हाउसफुल 4 टीम को इस प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद.