दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today : अक्षय ने 'गुड न्यूज' के सरप्राइज का किया ऐलान, दीपिका ने शेयर किया 'छपाक' के पहले सॉन्ग का लिंक - good newwz

अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक पोस्टर शेयर कर सरप्राइज का खुलासा किया. ऋतिक रोशन ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर देश के विशिष्ट क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति और विरोध पर चिंता व्यक्त की है. दीपिका पादुकोण ने आगामी फिल्म 'छपाक' के पहले सॉन्ग का लिंक शेयर किया.

tweet today, akshay kumar, dipeeka padukone, hrithik roshan, karan johar, good newwz, first song of Chhapak
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 18, 2019, 11:15 PM IST

मुंबई :हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट 'ट्विटर' का सहारा लिया.

आइए नजर डालते हैं आज के टवीट्स पर...

अमेरिकी पॉप सिंगर लाउव ने फिल्म निर्माता करण जौहर के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की. इस बात का खुलासा खुद लाउव ने अपने ट्विटर पर किया है. वहीं करण ने भी इस ट्वीट को री-ट्वीट कर लिखा है, 'यह बहुत ही मजेदार सॉन्ग है. इससे सुनवाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.' राज मेहता द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा 27 दिसंबर को रिलीज हो रही है.'

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'गुड न्यूज' का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'एक सरप्राइज के साथ आ रहा है. जो आपको नहीं पता था! बने रहें! 'गुड न्यूज' 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में.'

अभिनेता ऋतिक रोशन ने बुधवार को नागरिकता (संशोधन) अधिनियम 2019 को लेकर देश के विशिष्ट क्षेत्रों में मौजूदा स्थिति और विरोध पर चिंता व्यक्त की है. 'सुपर 30' में एक शिक्षक का किरदार निभा चुके ऋतिक ने ट्वीट में लिखा, 'भारत का नागरिक और एक पिता होने के नाते, देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में चल रही अस्थिरता को लेकर बहुत दुखी हूं. मैं शांति के लिए दुआ और उम्मीद करता हूं, जितनी जल्दी हो सके यह लौटे. साथ ही अभिनेता ने लिखा कि महान शिक्षक अपने विद्यार्थियों से सीखते हैं. मैं दुनिया की सबसे यंग डेमोक्रेसी को सलाम करता हूं.'

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म 'छपाक' का आज पहला सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है. अभिनेत्री ने लिंक शेयर करते हुए लिखा, 'बिगड़ी हुई बात को बनाता है और रूठे हुए को मनाता है प्यार...यहां देखिए मालती और अमोल की नोक झोंक. सॉन्ग आउट नाउ.'

सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' से एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें फिल्म के कुछ सीन्स दिखाए गए हैं. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'हमारी इस बड़े से दिल का बड़ा सा हिस्सा, हमारी सुपर सेक्सी हबीबी रज्जो. मिलते हैं 20 दिसम्बर को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details