दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Tweet Today: अक्षय-कृति ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का लिंक किया शेयर - maduri dixit

अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री कृति सेनन ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का लिंक शेयर किया है. तापसी ने दादी चन्द्रो तोमर से 'सांड की आंख' के सस्पेंस को बरकररार रखने का लिए कहा है.

Tweet Today: अक्षय-कृति ने 'हाउसफुल 4' के नए सॉन्ग 'शैतान का साला' का लिंक किया शेयर

By

Published : Oct 8, 2019, 12:03 AM IST

मुंबई:सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर हैंडल सभी की जिदंगी का अहम हिस्सा बनता जा रहा है. खासकर बी-टाउन सेलेब्स तो अपनी हर बात को फैंस तक पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. चाहे फिल्म रिलीज डेट हो या किसा नई फिल्म की अनाउंसमेंट. बस एक टवीट और फैंस को हो जाती है खबर.

चलिए नजर डालते है सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म 'हाउसफुल 4' का नया गाना 'शैतान का साला' का लिंक शेयर किया है. लिंक के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'फाइनली बाला का इंतजार हुआ खत्म शैतान का साला इज आउट नाउ. क्या आपने देखा इस सॉन्ग को?'

अभिनेत्री कृति सेनन ने 'हाउसफुल 4' के नए गाने 'शैतान का साला' आउट होने पर टीम की एक फोटो पोस्ट की है. फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, वी आर ओके वीयरिंग एनी कलर ऐज लॉन्ग ऐज इट्स ब्लैक....हाउसफुल 4....बाला सॉन्ग लॉन्च....'

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने दादी चन्द्रो तोमर के एक ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा, अरे दादी अभी सब मत बताओ! नहीं तो पिक्चर में क्या देखेंगे! ये सारे ट्रीविया पिक्चर में पता चलने दो....सांड का आंख.'

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने रेणुका साहनी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, मेरी प्यारी रेणुका को जन्मदिन की शुभकामनाएँ. यह साल आपके जीवन में खुशियाँ और सफलता लाए. आप हमेशा मुस्कुराती रहें क्योंकि यही हमारे लिए खुशियाँ लाता है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details