मुंबई : हर रोज की तरह आज भी बॉलीवुड सितारों के ट्विटर अकाउंट पर फैंस के लिए कुछ जानकारियां साझा की गई. कुछ उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी थीं तो कुछ थी उनकी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी. चलिए नजर डालते हैं सेलेब्स के आज के टवीट्स पर...
एक्टर अजय देवगन जल्द ही तमिल फिल्म के रीमेक में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम है कैथी. अजय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर 'कैथी' का हिंदी रीमेक बनाने की पुष्टि की.
उन्होंने टवीट किया, "हां, मैं तमिल फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक बना रहा हूं. यह 12 फरवरी 2021 को रिलीज होगी."
मालूम हो कि तमिल की मूल फिल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया था और फिल्म को आलोचकों ने भी सराहा था.
'धड़क' जैसी फिल्म को डायरेक्टर कर चुके शशांक खेतान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड अदाकारा माधुरी दीक्षित ने उन्हें खास अंदाज में बर्थडे विश किया.