मुंबई: हर दिन की तरह आज भी बॉलीवुड के कई सितारों ने खुद से और अपनी फिल्मों से जुड़ी जानकारी फैंस तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर का सहारा लिया. चलिए नजर डालते हैं किस सितारे ने किया क्या टवीट...
शुक्रवार को आशुतोष गोवारिकर की "पानीपत" की रिलीज़ से पहले, सुपरस्टार आमिर खान ने निर्देशक और अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सनोन सहित फिल्म के कलाकारों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं.
उन्होंने टवीट किया, "प्रिय आशुतोष गोवारिकर, संजय दत्त, अर्जुन और कृति सनोन और आप सभी को 'पानीपत' के लिए शुभकामनाएं. फिल्म उससे भी ज्यादा सफलता हासिल करे जिसकी वो हकदार है."
Tweet Today: आमिर ने 'पानीपत' की टीम को दी शुभकामनाएं, शबाना ने शशि कपूर को किया याद - अक्षय कुमार गोल्ड चीन
फिल्म 'पानीपत' रिलीज के लिए तैयार है. इसी कड़ी में एक्टर आमिर खान ने फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर को शुभकामनाएं दी हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस शबाना आजमी ने महान अभिनेता शशि कपूर की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया.
Ashutosh Gowariker Panipat
उन्होंने लिखा, ''इस खबर को आपके साथ साझा करने के लिए बेहद उत्साहित!❤️इस तरह के एक अनफ़िल्टर्ड व्यक्ति के लिए यह काफी कुछ है. साभार @ आइंस्टाग्राम, कोशिश करके देखो.''