मुंबई: हर रोज की तरह आज भी कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातों को साझा करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर का सहारा लिया. चलिए जानते हैं आज किस सितारे ने किया क्या टवीट...
एक्टर मनोज बाजपेयी जल्द ही फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके साथ पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ भी दिखाई देंगे. मनोज ने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के एक सीन की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस के साथ फिल्म की झलक साझा की. तस्वीर में दोनों कलाकार ट्रेन के दरवाजे पर खड़े नजर आ रहे हैं.
अभिषेक शर्मा द्वारा निर्देशित आगामी पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' की शूटिंग छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) में की गई. फिल्म की पूरी टीम ने यहां प्लेटफॉर्म नंबर दस पर प्री-क्लाइमेक्स दृश्य को भी फिल्माया.एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'हंसी तो फंसी' को रिलीज हुए 6 साल पूरे हो गए हैं. इस मौके पर सिद्धार्थ ने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए फिल्म की सह-कलाकार परिणीती चोपड़ा और डायरेक्टर विनिल मैथ्यू को थैंक्यू कहा.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ की आगामी फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर बीते दिन ही रिलीज किया गया. महज 24 घंटे में ट्रेलर ने 59 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया. ऐसे में श्रद्धा ने ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए ट्विटर हैंडल पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया.
विधु विनोद चोपड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'शिकारा' रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. इसी कड़ी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने फिल्म के निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं.आमिर ने अपने ट्विटर हैंडल पर शिकारा का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'बहुत बहुत शुभकामनाएं विनोद! शिकारा हमारे हाल के इतिहास की सबसे दुखद घटनाओं में से एक है. एक ऐसी कहानी जिसे बताने की जरूरत है.'
इसी के दूसरी तरफ कंगना की बहन रंगोली चंदेल ने फिल्म शिकारा को लेकर ही टवीट किया है. 'ये देखिए चिंदी बॉलीवुड की करतूत, सोचा था कश्मीरी पंडितों के जख्म हील होंगे ये तो उल्टा रेडिकल इस्लामिस्ट को सिम्पेथी दे रहे हैं. वाह रे दुनिया वाह रे दुनिया.'
रंगोली ने अपने दूसरे ट्वीट में एक वीडियो भी शेयर किया है.
बता दें कि शिकारा आलोचनाओं का भी शिकार हो रही है. फिल्म के खिलाफ बीते सप्ताह जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फिल्म की रिलीज को रोकने और उसके कुछ दृश्य हटाने की मांग की गई थी.हालांकि जम्मू एवं कश्मीर हाईकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्मकार विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी.