करणवीर बोहरा जल्द करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट - Hume Tumse Pyaar Kitna poster
टीवी अभिनेता करणवीर बोहरा जल्द ही फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने वाले हैं. ललित मोहन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके साथ प्रिया बनर्जी नज़र आएंगी. फिल्म का फर्स्ट पोस्टर आउट हो गया है. फिल्म 28 जून 2019 को रिलीज होगी.
Hume Tumse Pyaar Kitna poster
मुंबई: कई चर्चित टीवी सीरियल में नज़र आए टीवी एक्टर करणवीर बोहरा जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं. फिल्म का नाम है 'हमें तुमसे प्यार कितना'. जिसमें करण के अपोजिट एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी नज़र आएंगी. फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आउट कर दिया गया है.
पोस्टर काफी दमदार है जो एक कहानी बयां करता नजर आ रहा है. पोस्टर में जहां करणवीर एक खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं, वहीं प्रिया बनर्जी परेशान और जख्मी दिख रही हैं.