दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करणवीर बोहरा ने की शाहरुख़ खान से यह खास गुजारिश, नई फिल्म से जुड़ा है मामला... - Karanvir Bohra Movie

टीवी एक्टर करणवीर बोहरा की डेब्यू फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. जिसे खासा पसंद किया जा रहा है. हाल ही में करणवीर ने अपनी फिल्म को लेकर एक्टर शाहरुख खान से एक खास गुजारिश की है.

Karanvir Bohra

By

Published : Jun 7, 2019, 5:41 PM IST

मुंबई: एक्टर करणवीर बोहरा जल्द ही फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया जा रहा है. जिसमें करण एक सरफिरे आशिक बने नज़र आ रहे हैं. ट्रेलर को देख कर शाहरूख के फिल्म 'डर' में निभाए किरदार की याद आना लाजमी है. इसी कड़ी में करणवीर ने भी फिल्म को लेकर शाहरूख से एक खास गुजारिश की है.

दरअसल, करणवीर चाहते हैं कि उनकी फिल्म के ट्रेलर को किंग खान यानी की शाहरुख़ खान भी देखें.

जी हां, हाल ही में अपने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर करणवीर ने मीडिया से कहा कि वह दिल से चाहते हैं कि शाहरुख़ उनकी इस फिल्म के ट्रेलर को देखें.

वैसे करणवीर ने मजाकिया अंदाज में यह भी कहा कि 'किसी के पास अगर शाहरुख़ तक पहुंचने का जुगाड़ है तो प्लीज उन्हें बता दें. उन्होंने कहा कि वह अपनी फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करेंगे जहां पर ये #AskSharukh पर ट्रेलर के लिंक को शेयर कर कहेंगे कि शाहरुख़ ! प्लीज देखो.

बता दें कि करणवीर बॉलीवुड के डॉन शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं, वह वैसे ही किरदार निभाना पसंद करते हैं जैसे शाहरुख खान ने 'डर', 'अंजाम' और 'बाज़ीगर' मे निभाया था. ऐसे किरदार को निभाने के लिए उन्हें शाहरुख़ से ही प्रेरणा मिलती है.

करणवीर ने फिल्म को लेकर शाहरूख से एक खास गुजारिश की है.
फिल्म 'हमें तुमसे प्यार कितना' 28 जून 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी. जिसमें करणवीर के साथ एक्ट्रेस प्रिया बनर्जी ,समीर कोचर और महेश बलराज भी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details