हैदराबाद :मशहूर टीवी अभिनेता अनुज कोहली (Anuj Kohli) हाल ही में कश्मीर (Kashmir) में हुए ड्रोन बम ब्लास्ट (Bomb Blast) में बाल-बाल बच गए. वह बीते रविवार कश्मीर में थे और स्टेशन के करीब होने के बावजूद भाग्य से बच गए. इस हमले का उन पर काफी गहरा प्रभाव पड़ा है.
ब्लास्ट से आधे घंटे पहले सोए थे : एक्टर
टीवी शो 'शौर्य और अनोखी कहानी' (Shaurya Aur Anokhi Kahani) की शूटिंग से ब्रेक लेकर अनुज जम्मू में अपनी ससुराल पहुंचे थे. बता दें, उनके ससुर एक आर्मी ऑफिसर हैं. इस हमले पर बोलते हुए कहा कि अनुज ने बताया कि वह अपनी ससुराल में सो रहे थे और रात 1.40 बजे अचानक धमाके की आवाज से सबके होश उड़ गए. फिर बाद में पता चला कि वो एक बम ब्लास्ट था, लेकिन खुशी की बात यह है कि सब सुरक्षित हैं.