मुंबई : हाल ही में सुपरस्टार सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस सलमान खान ने ट्वीट कर बताया था कि वे अभी अपनी किसी भी अपकमिंग फिल्म के लिए कास्टिंग नहीं कर रहे हैं और अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही थी. अब इस ट्वीट से जुड़ा ही एक मामला सामने आया है, जहां टीवी एक्टर अंश अरोड़ा ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. दरअसल एक्टर को भी सलमान खान फिल्म्स की ओर से कास्टिंग को लेकर कई फेक मेल और कॉल आ चुके हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में एक्टर की ओर से दावा किया गया है कि श्रुति नाम की लड़की ने उनसे सलमान खान की अगली फिल्म 'टाइगर जिंदा है 3' में उन्हें निगेटिव रोल ऑफर करने की बात की थी. उन्हें सलमान खान फिल्म्स के नाम से बनी फेक आईडी से मेल भी मिला था, जिनमें उनके ऑडिशन के साथ डायरेक्टर प्रभुदेवा के साथ मीटिंग करने का भी जिक्र है.
अंश ने बताया, 'खुद को सलमान खान फिल्म्स का प्रतिनिधि बता रही श्रुति ने कहा कि वह सलमान खान की अगली फिल्म टाइगर जिंदा है 3 के लिए कास्टिंग कर रहे हैं और नेगेटिव रोल के लिए मेरा ऑडिशन करना चाहते हैं. उसने मुझे किरदार और कहानी के बारे में भी बताया. सलमान व फिल्म के निर्देशक प्रभु देवा के साथ 3 मार्च को एक मीटिंग कराए जाने की बात की गई थी. लेकिन बाद में प्रभु देवा के बिजी होने का हवाला देकर इस मीटिंग को कैंसिल कर दिया गया.'