दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'मरजावां' का पहला गाना रिलीज, सिद्धार्थ के दिल से निकली 'तुम ही आना' की पुकार - रितेश देशमुख

सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर अपकमिंग एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'तुम ही आना' गुरुवार को रिलीज किया है.

tum hi aana

By

Published : Oct 3, 2019, 3:34 PM IST

मुंबईः फिल्मी लवर्स को अपनी एक्शन और ड्रामा से भरपूर टिपिकल हीरो वाली फिल्म 'मरजावां' के ट्रेलर से इंप्रेस करने के बाद फिल्म के पहले गाने 'तुम ही आना' ने दर्शकों के दिल को छू लिया है.


'तुम ही आना' सुनकर आपके दिल के तार भी बज उठेंगे और आपके इमोशन्स पूरी तरह बाहर आ जाएंगे.

गाने की शुरूआत सिद्धार्थ मल्होत्रा के जेल में होने से होती है जहां वह अपनी लेडीलव तारा सुतारिया की याद में खोए हुए हैं.

पढ़ें- रितेश देशमुख ने खत्म की 'मरजावां' की डबिंग


अभिनेता अपनी लवर के साथ बिताए अच्छे दिनों को याद करते हैं.

एक सीन में ऑन स्क्रीन कपल दुल्हा-दुल्हन की ड्रेस में भी तैयार हैं. लेकिन यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों ने शादी की या नहीं. वहीं दूसरे सीन में सिद्धार्थ तारा को बंदूक के गोली मारते हैं, जिसे देखकर आप पूरी तरह चकरा जाएंगे.

फिल्म का मेलोडियस सॉन्ग एक कपल के रिश्ते के बीच मौजूद जुनून और प्यार की इंतेहा दर्शाता है. गाने को लिखा है कुमार ने जबकि इस कंपोज किया है पायल देव ने और इस ट्रैक को जुबिन नौटियाल ने आवाज दी है.

भूषण कुमार, दिव्या कुमार खोसला और कृष्ण कुमार के साथ मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की जा रही एक्शन ड्रामा फिल्म 8 नवंबर को रिलीज होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details