मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की एक्टिंग का जादू सभी के सर चढ़ कर बोलता है. वह सब के फेवरेट एक्टर में से एक हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ अभिनेता पर्सनल लाइफ में भी सबके फेवरेट हैं. अभिनेता ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप को उनके जन्मदिन के खास मौके पर सबसे मनमोहक तरीके से बधाई दी.
पढ़ें: 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' ट्रेलर : होमोफोबिया से बचाने आ रहे हैं आयुष्मान
'बाला' अभिनेता ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर ताहिरा की एक प्यारी सी फोटो शेयर की. फोटो के साथ उन्होंने दिल को छू लेने वाला एक पोस्ट भी लिखा.
उन्होंने लिखा, 'ताहिरा मतलब पवित्र और धार्मिक होता है और तुम बिल्कुल वैसी ही हो. मुंबई में ये तुम्हारा पहला साल था और मेरी जिंदगी में आने के बाद तुम पहली बार इस शहर में थी. संतोष हमारा पहला हाउस हेल्प छुट्टी पर गया था और हमने पूरा दिन घर की सफाई में निकाल दिया. तुम आई और दुनिया बदल गई मेरी. तुमने प्यार और जिंदगी की तरफ मेरे नजरिए को बदला है. हैप्पी बर्थडे लव..'
2008 में दोनों ने शादी की. दोनों के दो बच्चे, बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का भी हैं. आयुष्मान और ताहिरा की बॉन्डिंग जबरदस्त है.