दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'अखियों से गोली मारे' गाने को तुलसी और मीका करेंगे रीक्रिएट - Mika recreate hit song 'Ankhiyon se goli maare

तुलसी और मीका साल 1998 में आई फिल्म 'दूल्हे राजा' के मशहूर गाने 'अखियों से गोली मारे' को रीक्रिएट करेंगे. यह रीक्रिएशन आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लिए है जिसे बुधवार को लॉन्च किया जाएगा.

Courtesy: Social Media

By

Published : Nov 19, 2019, 11:27 PM IST

मुंबई: 'शहर की लड़की', 'ओ साकी साकी' और 'दिलबर' जैसे पुराने हिट गानों को रीक्रिएट करने के बाद गायिका तुलसी कुमार एक और रीक्रिएशन के साथ वापस आ रही हैं. तुलसी और मीका साल 1998 में आई फिल्म 'दूल्हे राजा' के मशहूर गाने 'अखियों से गोली मारे' के नवीन संस्करण को लेकर दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इस गाने को फिल्म में गोविंदा और रवीना टंडन पर फिल्माया गया था.

पढ़ें: 'गुड न्यूज' ट्रेलर रिलीजः अक्षय और करीना देंगे हंसी वाली गुड न्यूज!

यह रीक्रिएशन आगामी फिल्म 'पति पत्नी और वो' के लिए है जिसे बुधवार को लॉन्च किया जाएगा. इस गीत के बारे में बात करते हुए तुलसी ने कहा, 'हम सभी इन गानों को सुनकर बड़े हुए हैं जो आपको कई सारी चीजों और बातों की याद दिलाती हैं. मैं 90 के दशक के संगीत में बड़ी हुई हूं और गोविंदा-रवीना के इस गाने का हिस्सा बनने का मौका मिलना किसी सपने के सच होने के जैसा है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस गाने में कुछ समकालीन स्पर्श दिए हैं जिसे तनिष्क बागची ने बेहतरीन धुनों से सजाया है जो आज की युवा पीढ़ी से काफी संबंधित है, लेकिन हां, इसके सार तत्व को बिल्कुल वैसा ही रखा गया है.'

इस नई फिल्म में कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details