मुंबईः म्यूजिक लेबल टी-सीरीज के एक केयरटेकर को कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है जिसके बाद बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बिल्डिंग को सील कर दिया है.
टी-सीरीज के स्पोकपर्सन के मुताबिक, अंधेरी इलाके में स्थित ऑफिस में देखभाल के लिए केयरटेकर्स थे, जिसे अब कोरोना वायरस न फैलने के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है.
स्पोकपर्सन ने पीटीआई को बताया, 'उनमें से कुछ प्रवासी हैं जो वापस नहीं जा सकते. ऑफिस बिल्डिंग में उनके लिए वहां कमरे, किचन और सारी सुविधाएं है. लेकिन उनमें से एक कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया.'