मुंबईः म्यूजिक लेबल और प्रोडक्शन हाउस टी-सीरीज ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की आपत्ति के बाद अपने यूट्यूब चैनल से पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना हटा दिया है.
टी-सीरीज ने बीते शनिवार को पिछले साल की एक्शन-ड्रामा फिल्म 'मरजावां' के गाने 'किन्ना सोना' के आतिफ वाले वर्जन को रिलीज कर दिया था.
लेकिन उनका यह कदम मनसे के चित्रपट सेना प्रेसिडेंट अमेय खोपकर को ठीक नहीं लगा और उन्होंने चेतावनी दी कि अगर वीडियो नहीं हटाया गया तो प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ 'बड़ा एक्शन' लिया जाएगा.
मनसे प्रमुख राज ठाकरे को पत्र में संबोधित करते हुए टी-सीरीज ने कहा कि उनके यूट्यूब चैनल पर यह गाना गलती से अपलोड हो गया था.
पत्र में लिखा गया, 'आतिफ असलम द्वारा गाया गया गाना, टी-सीरीज के यूट्बूय चैनल पर हमारे कर्मचारियों में से किसी एक ने डाल दिया था. उसका ध्यान नहीं था, जिस वजह से गलती हुई. हमें बहुत खेद है और इसके लिए माफी भी मांगते हैं.'
आगे कहा गया, 'हम आपको भरोसा दिलाते हैं कि यह गाना हमारे प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगा और न ही हम इसे प्रमोट करेंगे. हम गाना हटा रहे हैं और दोबारा यकीन दिला रहे हैं कि किसी पाकिस्तानी गायक के साथ काम नहीं करेंगे.'
पिछले साल पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद, मनसे ने म्यूजिक कंपनियों से पाकिस्तानी गायकों के साथ काम न करने के लिए कहा था.
पाकिस्तानी अभिनेताओं को भी 2016 में हुए उरी टेरर स्ट्राइक के बाद ऐसा ही बैन झेलना पड़ा. फिल्म निर्माता करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' को भी रिलीज के समय दिक्कतें आईं क्योंकि उसमें पाकिस्तानी स्टार फवाद खान को भी फीचर किया गया था.
पढ़ें- सुशांत के निधन से जरीन हुईं आहत , पूछा- 'जिंदा रहने पर सराहना क्यों नहीं करते?'
फिल्म तब रिलीज हो पाई जब निर्देशक ने माफी मांगी और वादा किया कि वह दोबारा पाकिस्तानी अभिनेताओं के साथ काम नहीं करेंगे. सीमा पर हुए विवाद के बाद से ही निर्माता सरहद पार अभिनेताओं के साथ काम करने से बच रहे हैं.
(इनपुट- पीटीआई)