दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सुष्मिता सेन के तीसरा बच्चा गोद लेने की सामने आई सच्चाई, वीडियो में देखें सबूत - third child

सुष्मिता सेन को लेकर सोशल मीडिया पर खबर फैल रही थी कि उन्होंने दो बेटियों के बाद तीसरा बच्चा गोद ले लिया है. फैंस उन्हें इस पर बधाई दे उनकी सराहना करने लगे थे. अब जाकर इस खबर की सच्चाई सबके सामने है.

Sushmita Sen
सुष्मिता सेन

By

Published : Jan 13, 2022, 5:00 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को लेकर बृहस्पतिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. इस वीडियो में सुष्मिता सेन अपनी दोनों गोद ली हुईं बेटियों के साथ नजर आ रही थीं. साथ ही एक बच्चा भी इस वीडियो में नजर आया था. सुष्मिता सेन के साथ बच्चे को देख फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि एक्ट्रेस ने दो बेटी के बाद अब एक बेटे को भी गोद ले लिया है. अब इस खबर की पूरी हकीकत सामने आ गई है.

सुष्मिता सेन

बता दें, सुष्मिता सेन बृस्पतिवार को अपनी दोनों बेटी रेने और अलीसा संग नजर आईं. वायरल हुआ यह वीडियो मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर का है. इस वीडियो में सुष्मिता बच्चे को प्यार करती भी दिखीं. वीडियो में सुष्मिता सेन आओ मेरे गॉडसन कहती सुनाई दीं. साथ ही सुष्मिता ने बेटे को गोद में लेने को लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं दी.

बता दें, वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा बच्चा एक्ट्रेस की दोस्त का है. गौरतलब है कि साल 2019 में सुष्मिता सेन ने एक बच्चे का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो को शेयर कर सुष्मिता ने बताया था कि उनकी बेटी अलीसा ने उस वक्त नौ महीने के इस बच्चे के लिए प्रार्थना भी की थी. यह बच्चा वही है, जिसके लिए अलीसा ने प्रार्थना की थी.

इस वीडियो को शेयर कर सुष्मिता ने लिखा था, इस पल को मैं हमेशा याद रखूंगी. अलीसा ने नौ महीनों तक इस बच्चे का इंतजार किया और उसके लिए प्रार्थना की. उसे एक छोटा भाई-बहन चाहिए. मेरी दोस्त श्रीजया ने अलीसा की ये ख्वाहिश पूरी की'.

बता दें सुष्मिता सेन ने साल 2000 में बेटी रेने और 2010 में अलीसा को गोद लिया था. वह अपनी दोनों बेटियों का बहुत ख्याल रखती हैं और अक्सर उनके साथ मस्ती करते हुए सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

ये भी पढे़ं :अर्जुन-मलाइका के ब्रेकअप की अफवाहों पर सेलेब्स ने ली चुटकी, किए ऐसे कमेंट्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details