चेन्नई : तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्य' का हिस्सा रहीं अभिनेत्री तृषा रचनात्मक भिन्नताओं का हवाला देती हुईं इस परियोजना से अलग हो गई हैं.
सोशल मीडिया पर तृषा ने कहा, 'कई बार चीजें उन चीजों से अलग हो जाती है, जो शुरुआती दौर में कही गईं थीं. रचनात्मक भिन्नताओं के चलते मैंने चिरंजीवी सर की फिल्म का हिस्सा न रहने का फैसला लिया है. टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं और मेरे प्यारे तेलुगू दर्शकों के लिए यही कहूंगी कि जल्द ही किसी और रोमांचक परियोजना में आपके साथ जल्दी ही मुलाकात होगी.'
तृषा और चिरंजीवी को आखिर बार साल 2006 में आई फिल्म 'स्टालिन' में देखने वाले प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर निराशा व्यक्त किया है.
कोराताला शिवा द्वारा निर्देशित 'आचार्य' की शूटिंग तेज गति से हैदराबाद में हो रही है. चिरंजीवी के बारे में ऐसी खबरें हैं कि वह फिल्म में दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. सामाजिक-राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया जा रहा है कि यह एक समाज सुधारक के इर्द-गिर्द घूमती है.