दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टिक टॉक पर बैन के बाद नुसरत जहां ने पूछा - बेरोज़गारों का क्या होगा ? - nusrat ban on tiktok app

भारत में टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप्स बैन होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. इसी बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद नुसरत जहां ने भी टिक टॉक बैन करने के सरकार के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

trinamool congress mp nusrat jahan statement about ban on tiktok app
टिक टॉक बैन पर सांसद नुसरत जहां ने दी प्रतिक्रिया, कहा-उन लोगों का क्या, जो बेरोज़गार होंगे?

By

Published : Jul 1, 2020, 5:57 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 6:25 PM IST

मुंबई : भारत चीन सीमा विवाद के बीच हाल ही में भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए चीन के 59 एप्स को इंडिया में बैन कर दिया है. इन 59 एप्स में मशहूर वीडियो एप टिक टॉक भी शामिल है. टिक-टॉक को बैन किए जाने के बाद एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से सवाल किया. नुसरत ने टिक टॉक का पक्ष लिया भी और नहीं भी लिया.

उन्होंने कहा, 'टिक टॉक एक मनोरंजन एप है. यह आवेग में लिया गया फैसला है. रणनीतिक योजना क्या है? उन लोगों का क्या जो बेरोज़गार होंगे? लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी झेलना पड़ेगा. मुझे बैन से कोई दिक्कत नहीं क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है. लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा?'

नुसरत आज कोलकाता में इस्कॉन की ओर से आयोजित उल्टा रथ यात्रा सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं. इस दौरान उन्होंने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

बता दें कि नुसरत मशहूर बंगाली अभिनेत्री हैं. एक्ट्रेस अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.

नुसरत की इस बात पर लोग कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कोई नुसरत की प्रतिक्रिया को संतुलित बता रहा है, तो कोई उनकी तारीफ कर रहा है तो कुछ लोग नुसरत की आलोचना भी कर रहे हैं. टिक टॉक पर रोजगार को लेकर लोग मजाक भी उड़ा रहे हैं.

पढ़ें :मोहिना की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, एक महीने बाद जीती बीमारी से जंग

बता दें, मंगलवार के दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कहा था कि, 'चीनी ऐप्स पर प्रतिबंध लगाना पर्याप्त नहीं होगा. हमें चीन को जवाब देना चाहते हैं और हम यह कैसे करते हैं, यह सरकार को तय करना है.'

Last Updated : Jul 1, 2020, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details