लंदन : स्वर-कोकिला लता मंगेशकर को ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स’ (बाफ्टा) 2022 में श्रद्धांजलि दी गई. रॉयल एल्बर्ट हॉल में रविवार को आयोजित पुरस्कार में लता मंगेशकर को खास ‘द मेमोरियम’ खंड में जगह दी गई. मंगेशकर का उम्र संबंधी परेशानियों के चलते छह जनवरी को निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.
बाफ्टा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें संगीत जगत की एक ‘आइकन’ बताया और उन्हें एक भारतीय पार्श्व गायिका के रूप में वर्णित किया, जिसने 70 वर्ष के करियर में 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए अनुमानित 25,000 गीत गाए.