दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बाफ्टा 2022 में स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी गई श्रद्धांजलि - BAFTA 2022

बाफ्टा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें संगीत जगत की एक ‘आइकन’ बताया और उन्हें एक भारतीय पार्श्व गायिका के रूप में वर्णित किया.

Lata Mangeshkar
लता मंगेशकर

By

Published : Mar 14, 2022, 3:47 PM IST

लंदन : स्वर-कोकिला लता मंगेशकर को ‘ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन अवार्ड्स’ (बाफ्टा) 2022 में श्रद्धांजलि दी गई. रॉयल एल्बर्ट हॉल में रविवार को आयोजित पुरस्कार में लता मंगेशकर को खास ‘द मेमोरियम’ खंड में जगह दी गई. मंगेशकर का उम्र संबंधी परेशानियों के चलते छह जनवरी को निधन हो गया था. वह 92 वर्ष की थीं.

बाफ्टा ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें संगीत जगत की एक ‘आइकन’ बताया और उन्हें एक भारतीय पार्श्व गायिका के रूप में वर्णित किया, जिसने 70 वर्ष के करियर में 1,000 से अधिक हिंदी फिल्मों के लिए अनुमानित 25,000 गीत गाए.

बाफ्टा ने कहा कि वह 1974 में रॉयल अल्बर्ट हॉल में प्रस्तुति देने वाली पहली भारतीय कलाकार थीं. बाफ्टा के ‘द मेमोरियम’ खंड में अभिनेता एवं फिल्म निर्माता सिडनी पोइटियर, निर्देशक इवान रीटमैन, छायाकार हलिना हचिन्स, अदाकारा मोनिका विट्टी और सैली केलरमैन को भी श्रद्धांजलि दी गई.

ये भी पढे़ं :'ऐ मेरे वतन के लोगों' को लता मंगेशकर ने गाने से कर दिया था इनकार, जानें क्यों?

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details