दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Trailer Out: 'बदला' लेने को तैयार तापसी, अमिताभ देंगे साथ - सस्पेंस

मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू एक बार फिर एक साथ पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. तापसी 'बदला' में बिग बी के साथ फिर नज़र आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.

badla trailer

By

Published : Feb 12, 2019, 3:36 PM IST

कल सुजॉय घोष की फिल्म बदला के पोस्टर्स जब रिलीज किए गए. फैंस अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया और ट्रेलर रिलीज के बाद फिल्म का इंतजार करना मुश्किल होने वाला है.

ट्रेलर की शुरुआत सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है. एक यंग लड़की यानी की तापसी खुद को लॉक कमरे में पाती है. जहां उसके लवर की लाश पड़ी है. जब तक वो कुछ समझ पाती पुलिस उसे किडनेप कर लेती है. इसी बीच तापसी एक वकील की मदद लेती हैं जो की अमिताभ बच्चन हैं. दोनों इस गुत्थी को सुलझाने की कोशिश करते हैं लेकिन ये इतना आसान नही है.

'बदला' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसके ट्रेलर में देखा जा सकता है की तापसी एक मर्डर केस में फंसी हैं वहीं अमिताभ एक वकील के तौर पर तापसी ने गंभीर सवाल करते नज़र आ रहे हैं.

'बदला' से पहले तापसी पन्नू और अमिताभ 'पिंक' में एक साथ नज़र आए थे. 'पिंक' की सक्सेस को देखते हुए ये जोड़ी एक बार फिर लौट रही है. ट्रेलर में तापसी को देखकर लगता है जैसे वो इस तरह की फिल्मों में बस गई हैं. उनकी आंखे सब कुछ कहती हैं. वहीं बिग बी को कोई भी किरदार में डाल दिया जाए वो उसमें जान फूंक देते हैं.

अमिताभ और तापसी के अलावा अमृता सिंह की फिल्म एक झलक फिल्म के ट्रेलर में देखने को मिली. देखकर ऐसा लगता है जैसे अमृता फिल्म में खास तरह के रोल में नज़र आने वाली हैं. फिल्म 8 मार्चो को रिलीज होने जा रही है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details