दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

जरुरत पड़ने पर हो सकती है दिशा आत्महत्या मामले की जांच : बिहार के सीनियर अधिकारी - sushant singh rajput death case

सुशांत सिंह राजपूत के निधन की जांच में तेजी लाने के लिए बिहार के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुंच गए हैं. तिवारी ने कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो उनकी टीम सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की मौत के बारे में भी जानकारी लेने की कोशिश करेगी.

top bihar cop hints at probing disha salian case if needed
जरुरत पड़ने पर हो सकती है दिशा आत्महत्या मामले की जांच : बिहार के सीनियर अधिकारी

By

Published : Aug 2, 2020, 7:39 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले की जांच में तेजी लाने के लिए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार के दिन मुंबई पहुंच गए हैं.

मुंबई एयरपोर्ट पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस इस केस की सही दिशा में जांच कर रही है.

साथ ही उन्होंने कहा, जरुरत पड़ने पर सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियान मामले की जांच भी हो सकती है.

बिहार के सीनियर अधिकारी विनय तिवारी

बता दें, इससे पहले बिहार पुलिस टीम बीते दिन यानी शनिवार की शाम मुंबई के मालवणी पुलिस स्टेशन पहुंची थी, जहां से उन्होंने सुशांत की एक्स मैनेजर के डेथ की कुछ डिटेल्स ली.

मालूम हो, पटना के रहने वाले सुशांत का शव उनके मुंबई के बांद्रा में स्थित फ्लैट में 14 जून को मिला था. इसके बाद इस मामले की जांच मुंबई पुलिस कर रही थी.

पढ़ें : रिया चक्रवर्ती सही हैं तो लुका छुपी का खेल बंद करें : बिहार पुलिस के डीजीपी

सुशांत के पिता के.के. सिंह ने अभिनेता की दोस्त रिया चक्रवर्ती, उनके परिवार के सदस्यों समेत और छह अन्य लोगों के खिलाफ उनके बेटे को कथित रूप से आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला 25 जुलाई को दर्ज कराया है. जिसके बाद से इस मामले की जांच के लिए बिहार पुलिस की एक टीम मुंबई में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details