अमरावती, आंध्र प्रदेश: टॉलीवुड के बड़े सितारे, जिनमें चिरंजीवी और नागार्जुन भी शामिल थे, उन्होंने मंगलवार को सीएम वाई एस जगनमोहन रेड्डी का शुक्रिया अदा किया क्योंकि आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में फिल्मों की शूटिंग दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी है.
तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सेलिब्रिटीज जिनमें 'बाहुबाली' निर्देशक एसएस राजामौली, निर्माता डी सुरेश बाबू, सी कल्याण, दामोदर प्रसाद और अन्य शामिल थे, उन्होंने सीएम के साथ हुई मीटिंग में कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से इंडस्ट्री को हुई परेशानी के बारे में चर्चा की.
मुख्यमंत्री ने उन्हें राज्य में तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के पूर्ण सहयोग और विकास में मदद का भरोसा दिलाया.
फिल्म इंडस्ट्री के प्रतिनिधि आज दोपहर को हैदराबाद से स्पेशल फ्लाइट लेकर अमरावती पहुंचे थे.