मुंबई : एनसीबी ने बीती रात कन्नड़ एक्ट्रेस श्वेता कुमारी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया और गिरफ्तारी के बाद मेडिकल के लिए एनसीबी की टीम लेकर रवाना हुई. मेडिकल के बाद आज कोर्ट में एक्ट्रेस को पेश किया जाएगा. पेशी में एनसीबी श्वेता कुमारी की मांग करेगी.
महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स पैडलिंग के खिलाफ अभियान में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई ने शनिवार को 400 ग्राम मेफेड्रोन बरामद किया. बाद मे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मीरा-भायंदर क्षेत्र में स्थित क्राउन बिजनेस होटल की तलाशी ली और छापेमारी की जहां से एक्ट्रेस की गिरफ्तारी हुई थी. एक्ट्रेस 27 साल की हैं और हैदराबाद की रहने वाली हैं.