दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मॉब लिंचिंग: PM को चिट्ठी लिखने वाले कलाकारों के सपोर्ट में आईं नुसरत जहां - letter to PM Modi

नुसरत जहां ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लेटर शेयर करते हुए मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई. तृणमूल कांग्रेस की सांसद और ऐक्ट्रेस ने इस लेटर में लिखा- 'मुझे खुशी है कि हमारी सोसाइटी ने एक बहुत बुनियादी मुद्दा उठाया है.'

TMC MP Nusrat Jahan's two cents on celebs' letter to PM Modi

By

Published : Jul 25, 2019, 1:27 PM IST

मुंबई : तृणमूल कांग्रेस सांसद और अभिनेत्री नुसरत जहां ने उन कलाकारों का सपोर्ट किया है, जिन्होंने पीएम मोदी को देश में बढ़ती लिंचिंग की घटनाओं पर चिट्ठी लिखी है. फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप, बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा समेत 49 सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर देश में बढ़ रही लिंचिंग की घटनाओं पर अपनी चिंता जाहिर की है.

पढ़ें- 49 सेलिब्रिटीज का PM को पत्र, मॉब लिंचिंग के दोषियों को सख्त सजा देने की मांग

इस कड़ी में नुसरत जहां का भी नाम जुड़ गया है. नुसरत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लेटर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फिल्मी हस्तियों को सपोर्ट किया है. लेटर में नुसरत ने लिखा, मुझे खुशी है कि हमारी सोसाइटी ने एक बहुत बुनियादी मुद्दा उठाया है. नुसरत जहां ने लिखा, ''आज जहां हर कोई सड़क, बिजली, विमानन जैसे मुद्दों पर बात कर रहा है, मुझे खुशी है कि सिविल सोसाइटी के सदस्यों ने एक बहुत बुनियादी मुद्दा उठाया है, "इंसान की जिंदगी."

पढ़ें- बंगाली एक्ट्रेस अपर्णा सेन ने की पीएम से गुजारिश, मॉब लिंचिंग फ्री हो देश

अपने खत में उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे हमारे नागरिकों से बहुत उम्मीद है कि वह अपनी आवाज उठाएंगे और अपना योगदान देंगे. नफरत के अपराध और मॉब लिंचिंग की घटनाएं हमारे देश में बढ़ती जा रही हैं. 2014 से लेकर 2019 के बीच में ये घटनाएं सबसे ज्यादा हुई हैं और इसमें दलितों, मुसलमानों और पिछड़ों को सबसे ज्यादा निशाना बनाया गया है.''

पढ़ें- PM को पत्र लिखने वालों पर भड़के फिल्ममेकर अशोक पंडित, सेलेब्स को कहा 'बरसाती मेंढक'

नुसरत जहां ने लिखा कि नए युग के सेक्युलर भारत की युवा सांसद होने के नाते मैं सरकार और सभी जनप्रतिनिधियों ने निवेदन करती हूं कि मॉब लिंचिग करने वालों की ओर से लोकतंत्र पर हो रहे हमले को रोकने के लिए कानून बनाएं. खत के आखिर में उन्होंने लिखा कि सिर्फ इंसानियत के नाते- गाय के नाम पर, भगवान के नाम पर, किसी के दाढ़ी पर, किसी की टोपी पर ये खून खराबा बांद करें क्यों कि मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना. हिन्दी हैं हम, वतन है हिन्दोस्तां हमारा.

पढ़ें- मॉब लिंचिंग एक महामारी बन गई है : स्वरा भास्कर

आपको बता दें कि मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी चिट्ठी लिखने वालों में बॉलीवुड समेत देश के दूसरे सिनेमा जगत के बड़े बड़े डायरेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा कई लेखक, विचारक भी इस लिस्ट में शामिल हैं. चिट्ठी लिखने वालों में श्याम बेनेगल, अनुराग कश्यप, मणि रत्नम, बिनायक सेन, सौमित्र चटर्जी, अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, शुभा मुद्गल, रामचंद्र गुहा जैसी हस्तियां हैं. फिल्मी और चर्चित हस्तियों की इस चिट्ठी को लेकर विपक्ष को भी सरकार पर हमले का मौका मिल गया है लेकिन सत्ताधारी पार्टी इसे सरकार के खिलाफ राजनीतिक साजिश बता रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details