मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने ब्वॉयफ्रेंड बास्केट बॉल प्लेयर एबन ह्यमस के साथ एक नई तस्वीर साझा की है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
कृष्णा श्रॉफ और एबन ह्यमस की यह तस्वीर किसी एक्वेरियम म्यूजियम की है. तस्वीर में दोनों म्यूजियम के अंदर लिप लॉक करते हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके बैकग्राउंट में मछलियां भी नजर आ रही हैं. कृष्णा श्रॉफ की पोस्ट के अनुसार उनकी यह तस्वीर दुबई की है.
इस तस्वीर को साझा करते हुए कृष्णा श्रॉफ ने ब्वॉयफ्रेंड के लिए बेहद खास कैप्शन भी लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'समुद्र में मेरी पसंदीदा मछली.' कई सोशल मीडिया यूजर्स कृष्णा श्रॉफ की इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
गौरतलब है कि कृष्णा श्रॉफ इन दिनों ब्वॉयफ्रेंड एबन ह्यमस के साथ दुबई में छुट्टियां बिता रही हैं. कृष्णा फिल्म इंडस्ट्री से कोसों दूर हैं, लेकिन फिर भी वो हर वक्त सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते दिनों वह एबन ह्यमस के साथ वैलेंटाइन डे मनाने की वजह से भी वह सुर्खियों में थीं.