मुंबई : एक्टर सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने उनके और दिशा पटानी के रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. बीते दिनों खुद टाइगर श्रॉफ ने भी 'आस्क मी अ क्वेश्चन' में दिशा पटानी को डेट करने की बात पर कहा था कि उनकी औकात नहीं है. हालांकि, अब चीजें पूरी तरह साफ हो चुकी हैं क्योंकि खुद टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने अपने भाई और दिशा पटानी के रिलेशनशिप को लेकर इंटरव्यू दिया है.
एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ से टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के रिलेशनशिप को लेकर सवाल किया गया. इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "आप लोग जानते हैं कि मैं कभी भी झूठ नहीं बोलती हूं. टाइगर 100 प्रतिशत सिंगल है और वह इस दौरान किसी को भी डेट नहीं कर रहे हैं." टाइगर श्रॉफ की बहन के इस बयान से दोनों के रिलेशनशिप को लेकर आ रही अटकलें पूरी तरह साफ हो गईं.