दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

टाइगर ने कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो वायरल

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी कथित लेडीलव दिशा पाटनी को उनके जन्मदिन पर बधाई दी. टाइगर ने दिशा का एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह रैपर कार्डी बी के गाने 'आई लाइक इट' पर अपने जलवे दिखा रहीं हैं. वीडियो को अब तक 2.7 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

tiger shroff disha patani, ETVbharat
टाइगर ने कथित गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, वीडियो वायरल

By

Published : Jun 13, 2020, 5:33 PM IST

मुंबई: एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी कथित गर्लफ्रेंड अभिनेत्री दिशा पाटनी को बर्थडे विश करने के लिए एक वीडियो शेयर किया. दिशा पाटनी शनिवार को अपना 28वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं.

टाइगर ने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिशा गाने की धुन में बैठे हुए झूमती नजर आ रही हैं.

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, '3 वेफल्स और 3 पेनकेक्स के बाद. हैप्पी बर्थडे रॉकस्टार दिशा पाटनी.'

फोटो शेयरिंग साइट पर इस वीडियो को 27 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है.

टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने भी दिशा को विश करते हुए इंस्टाग्राम पर अभिनेत्री के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की और लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे दीशू..'

पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए दिशा ने लिखा, 'थैंक्यू सो मच आंटी.' वहीं टाइगर की बहन और अभिनेत्री की बेस्ट फ्रेंड कृष्णा श्रॉफ को यह तस्वीर काफी 'क्यूट' लगी.

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा फिल्म 'राधे' में सलमान खान के साथ नजर आएंगी.

पढ़ें- फिर से एक साथ रह रहे हैं श्वेता तिवारी और अभिनव कोहली? अभिनेत्री ने दिया जवाब

टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने कभी भी आधिकारिक तौर पर अपनी प्रेम कहानी का ऐलान नहीं किया है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में भी काम किया है.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details